ETV Bharat / state

kanker : घर में घुसकर भालू ने किया ग्रामीण पर हमला

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:44 PM IST

कांकेर में गर्मियों के दिनों में भालुओं के हमले बढ़ने लगते हैं.भोजन और पानी की तलाश में भालू गांवों और नगर की सीमा में दाखिल होते हैं. ऐसे ही एक हमले में भालू ने ग्रामीण को घायल किया है.Bear entered house and attacked villager

Bear entered house and attacked villager
भालू ने किया ग्रामीण पर हमला

कांकेर : बेवरती गांव में भालू ने एक शख्स पर हमला कर दिया. यहां घर में सो रहे एक व्यक्ति पर मादा भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि '' बेवरती में रहने वाला गणेश राम जैन अपने घर में सो रहा था. करीब 2 बजे रात को मादा भालू ने हमला कर दिया. गणेश राम के कमर और सिर पर गंभीर चोटें आई है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.''

गर्मी में भालुओं का खतरा बढ़ा : नगर में गर्मी आते ही भालू भोजन-पानी की तलाश में नगर की ओर रुख कर रहे हैं. कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है. नगर के आस-पास के जंगल में भालू काफी संख्या में हैं. गर्मी बढ़ने पर खाना और पानी की तलाश में भालू रिहायशी जगहों में घुस आते हैं. जंगल में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए हैं. लेकिन गर्मी के शुरुआती दिनों में ही सभी सूखने की कागर पर हैं. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है. जिसके कारण भालू गांव और नगर में घुस आते हैं.भालुओं के इस तरह शहर में घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है.''

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन साइट पर भालू ने किया मजदूर पर हमला


ऑपरेशन जामवंत नहीं हुआ कामयाब : शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम, जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधे तो लगाए लेकिन कोई भी पौधा, फल देने लायक नहीं बन पाया. जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है. रिहायशी क्षेत्रों में भालुओं के आने से लोगों में अक्सर दहशत का माहौल रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.