ETV Bharat / state

कांकेर: अवैध तरीके से खाद की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:05 PM IST

Administration took action against shopkeeper who selling illegal fertilizer in kanker
अवैध खाद की बिक्री करने वाले दुकानदार खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कांकेर के एक गोदाम में दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण किया गया यूरिया और खाद जब्त किया गया है. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है.

कांकेर: कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यूरिया की अवैध ब्रिकी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पखांजूर क्षेत्र के गोंडाहुर से भारी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण किया गया यूरिया और खाद जब्त किया गया है.

Administration took action against shopkeeper who selling illegal fertilizer in kanker
जब्त खाद

कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि गोंडाहुर के एक गोदाम से ज्यादा कीमत पर खाद की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर कृषि विभाग द्वारा राजस्व अमले के साथ हरिमोहन दास के गोदाम में दबिश दी गई. मौके पर गोदाम से 224 बैग यूरिया, 23 बैग अमोनियम सल्फेट, 23 बैग डीएपी, 36 बैग एमओपी और 19 बैग मैग्निशियम सल्फेट बरामद किए गए. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है. आरोपी हरिमोहन दास बिना लाइसेंस के ही खाद की बिक्री कर रहे थे.

दुकान सील, आगे की कार्रवाई जारी

तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर गोदाम में दबिश दी गई थी. जहां मौके पर दुकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से यूरिया और अन्य खाद की बिक्री करते पाया गया है. फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: मुंगेली: खाद की मांग को लेकर जेसीसी(जे) विधायक ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कोरोना महामारी के बीच एक तरफ किसान खेतों में उपयोग होने वाले खाद की किल्लत से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दुकानों में भी खाद की कालाबाजारी कर दुकानदार ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर लोग खेती-किसानी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में बीज और खाद की कमी होने का असर सीधे तौर पर लोगों के जीवन पर पड़ सकता है. बता दें छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में यूरिया की कमी के कारण किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. वहीं 1 सितंबर को मुंगेली में खाद और यूरिया की समस्या को लेकर परेशान किसानों और विधायक धरमजीत सिंह ने कलेक्टर के नाम पर लोरमी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सरगुजा जिले में भी यूरिया की किल्लत पिछले एक महीने से बनी हुई थी. रोज-रोज समितियों के चक्कर लगाकर थक चुके किसानों का आक्रोश इतना भड़क उठा कि उन्होंने यूरिया के लिए सड़क जाम कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.