ETV Bharat / state

कवर्धा: अब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आने से महीनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे मजदूर

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:59 PM IST

workers trapped in quarantine center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे मजदूर

कवर्धा जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, जिसके चलते कई मजदूर महीनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही फंसे हुए हैं. अब मजदूर घर जाने की मांग कर रहे हैं.

कवर्धा: पहले कोरोना, उसके बाद लॉकडाउन और अब क्वॉरेंटाइन सेंटर. गांव से रोजी-रोटी के लिए शहर गए मजदूरों की जिंदगी इस तरह बदल जाएगी, ये खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. लॉकडाउन के दौरान किसी तरह पैदल चलकर, ट्रकों, बसों के जरिए प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश और उसके बाद अपने जिले तो पहुंच गए, लेकिन अपने घर पहुंचने के लिए उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे मजदूर

क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे हैं सैकड़ों मजदूर

दरअसल बाहर से आए श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अब तक इन मजदूरों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट तक नहीं आई है, जिससे सैकड़ों मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे हुए हैं.

workers trapped in quarantine center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे मजदूर

कवर्धा: मानसून आने से पहले मकान की मरम्मत में लगे किसान और मजदूर

कोरोना रिपोर्ट आने में हो रही देरी

कवर्धा जिले में 24 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंचे, जिन्हें पंचायत स्तर पर स्कूल और हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनमें से कई मजदूर क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर घर जा चुके हैं. वहीं कई अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए हैं. इन मजदूरों का कोरोना सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया गया है, लेकिन काफी दिन बीतने के बाद भी इनकी रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे ये मजदूर घर नहीं जा पा रहे हैं.

SPECIAL : कोरबा के स्किल्ड प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, गृह जिले में मिलेगा रोजगार

इनमें से 2700 मजदूरों की लिस्ट रैंडम जांच के लिए भेजी गई थी और 16 सौ मजदूरों की जानकारी जिला स्तर पर भेजी गई थी, साथ ही इनमें वे मजदूर भी शामिल हैं, जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और रायपुर एम्स में इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. ऐसे मजदूरों को इंद्रलोक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है, लेकिन इन मजदूरों की रिपोर्ट नहीं आने के कारण इन्हें घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिससे ये परेशान हैं.

Last Updated :Jun 15, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.