ETV Bharat / state

कवर्धा: मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:28 PM IST

मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर (फाइल फोटो)

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सर्चिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद पुलिस इसकी जानकारी देगी.

कवर्धा : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर होने की खबर आ रही है. तरेगांव थाना क्षेत्र के झूमरछापर गांव के पास की है. फिलहाल नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. सर्चिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद पुलिस इसकी जानकारी देगी.

मिली जानकारी के मुताबिक तरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसका पुलिस की टीम मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से लागतार फायरिंग होती रही.

इस दौरान पुलिस की से एक नक्सली मारा गया, जिसके बाद पुलिस की टीम को हावी होते देख नक्सली मौके से भाग निकले. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पुरुष है या महिला फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है.

पढ़ें : रायपुर के व्यापारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी इलाके से पुलिस ने नक्सलियों की ओर से छिपाई गई विस्फोटक सामग्री को बरामद किया था. फिलहाल पुलिस ने नक्सली की मार गिराने की पुष्टि की है, लेकिन नक्सली महिला है या पुरुष इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक सर्चिंग टीम अभी जंगल में ही मौजूद है और टीम के वापस लौटने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मारा गया नक्सली पुरुष है या महिला.

Intro:ब्रेकिंग कवर्धा

पुलिस -नक्सली मुठभेड़ मे महिला नक्सली ढेर होने की खबर । तरेगाँव थाना क्षेत्र के झूमरछापर गाँव के पास की जंगल की घटना। फिलहाल पुलिस ने मारे गऐ नक्सली को महिला य पुरुष होने की पुष्टि नही कि है। साम 5:00 बजे पीसी लेकर देंगे जानकारी।Body:दरअसल सूचना के अनुसार जिले के तरेगाँव थाना क्षेत्र के जंगल मे पुलिस द्वारा सर्चिंग के दौरान पुलिस- नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई दोनों ओर से लागतार गोली चली और पुलिस को बड़ी कामयाबी की मिली मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से एक महिला नक्सली ढेर हो गई है। और नक्सली जंगल की ओर भाग निकले पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और पुलिस की टीम नक्सलियों के पीछे करने मे लगे हुऐ है।। साथ ही जंगल मे सर्चिंग बढहा दी गई है।आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री जमीन मे गढ्ढे खोदकर छुपाकर रखा गया था ,जिसे पुलिस ने बरामद किया था।Conclusion:फिल हाल पुलिस ने नक्सली की मार गिराने की पुष्टि की है लेकिन नक्सली महिला है या पुरुष इस बात की पुष्टि अभी नही कि है पुलिस के मुताबिक अभी सर्चिंग टीम जंगल लौटी नही है। टीम के वापस लौटने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कह रही है। साम 5:00 पीसी लेकल मामले की पुरी पुष्टि की जाऐगी।


टीप- फाईल विजुअल भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.