ETV Bharat / state

कवर्धा: अवैध रेत खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन की कारवाई, 11 वाहन जब्त

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:41 PM IST

कवर्धा में लगातार शिकायत के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गई है. रेत, गिट्टी, ईंट के अवैध भंडारण करते 11 वाहनों को जब्त कर 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. जिससे खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

illegal-sand-mining-mafias-take-big-action-by-district-administration-in-kawardha
अवैध रेत खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन की बड़ी कारवाई

कवर्धा: अवैध खनन के खिलाफ शिकायत के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में हैं. जिला प्रशासन ने खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. रेत, गिट्टी, ईंट की अवैध भंडारण करते 11 वाहनों को जब्त कर 90 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला. जिससे खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Illegal sand mining mafias take big action by district administration in kawardha
11 वाहन जब्त

दरअसल कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा को कुछ दिनों से आसपास के गांव में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कलेक्टर आदेश के बाद खनिज विभाग अपनी पूरी टीम के साथ लगातार दो दिनों से कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- जगदलपुर: 4 शासकीय भवनों को बनाया गया कोविड सेंटर

जिले के चारों ब्लॉक अंतर्गत अवैध मुरूम, गिट्टी, नदी से रेत खनन करवाने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिले में अवैध ईंट-भट्टा संचालकों पर भी खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुल 11 वाहनों को जब्त किया है. इन सभी कार्रवाई पर 90 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. फिलहार कार्रवाई के बाद जिले भर के अवैध माफियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मानसून सत्र में भी उठा था रेत का अवैध उत्तखनन का मुद्दा

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भी रेत का अवैध उत्तखनन का मुद्दा उठा था. इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब में कहा कि रेत उत्खनन में पर्यावरण के समस्त नियमों का पालन हो रहा है. परिवहन कार्य पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण में किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन के मामले

  • राजनांदगांव में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 7 वाहन जब्त
  • बलौदाबाजार में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
  • राजनांदगांव में लॉकडाउन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध परिवहन. गिट्टी से लदे 7 हाईवा जब्त
  • बेमेतरा में रेत का अवैध परिवहन करते 4 हाईवा जब्त
  • धमतरी में रेत का अवैध परिवहन जारी करते वीडियो हुआ वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.