ETV Bharat / state

कवर्धा: बच्चू लाल खुदकुशी मामला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 12:37 AM IST

Former District Panchayat president Ramchandra Sahu arrested in kawardha
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

नगर पंचायत पांडातराई के पूर्व अध्यक्ष रामचंद साहू को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कवर्धा: नगर पंचायत पांडातराई के पूर्व अध्यक्ष रामचंद साहू को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्चू लाल ने 18 नवंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कवर्धा स्थित निवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद बच्चू के परिजन ने रामचंद पर रुपये नहीं देने के साथ ही प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

बच्चू लाल के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने रामचंद साहू को गिरफ्तार कर लिया था. मामला 18 नवंबर 2017 का है. नगर पंचायत पांडातराई में स्वीपर के पद कार्यरत था. बच्चू लाल और उसकी पत्नी ने अपनी कमाई की बचत की राशि को अमानत के तौर पर नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष रामचंद्र साहू के पास जमा करा दिया था. जरूरत पड़ने पर जब इन्होंने अपनी जमा राशि रामचंद्र साहू से वापस मांगी, तो रामचंद साहू न तो बच्चू के रुपये लौटाए और ऊपर से उसे नौकरी से भी निकलवा दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री निवास में किया था आत्मदाह

बच्चू लाल ने अपनी बचत की राशि और नौकरी वापस पाने के लिए कई लोगों से गुहार लगाई, लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो वो 18 नवंबर 2017 को कवर्धा के पूर्व मुख्यमंत्री निवास में जाकर आत्मदाह कर लिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस मामले पर तत्कालीन समय में खूब सियासत हुई, लेकिन किसी पर आरोप तय नहीं होने के कारण न तो किसी की गिरफ्तारी हुई थी और न ही कोई कार्रवाई. मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन मामले के 2 साल बीत जाने के बाद बच्चू लाल की पत्नी ने एक बार फिर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रामचंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated :Feb 21, 2020, 12:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.