ETV Bharat / state

TS Singhdeo Met Baiga Tribals: पंडरिया में बैगा आदिवासी के बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, साथ मिलकर खाया खाना, आदिवासियों ने कहा- ऐसा लगा जैसे भगवान आए

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:58 PM IST

TS Singhdeo Met Baiga Tribals
पंडरिया में टीएस सिंहदेव

TS Singhdeo Met Baiga Tribals पंडरिया के बैगाओं से मुलाकात कर टीएस सिंहदेव ने वनांचल क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. अपने बीच मंत्री को पाकर बैगा आदिवासी काफी खुश हुए.Kawardha News

पंडरिया में टीएस सिंहदेव

पंडरिया: छत्तीसगढ़ में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं का आम लोगों से मिलने का दौर भी बढ़ गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम सिंहदेव पंडरिया के बैगा आदिवासियों से मिले. अपने बीच राजा साहब को देखकर आदिवासी काफी खुश हो गए. आदिवासियों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे भगवान उतर कर आ गए.

  • आज कबीरधाम में बैगा जनजाति के विशेष अनुष्ठानों में सहभागिता की। अपनी खूबसूरत परंपराओं में शामिल होने का सम्मान दे कर उन्होंने हृदय को आह्लादित कर दिया है।

    बैगा जनजाति की गौरवपूर्ण संस्कृति का संरक्षण और लोगों का उत्थान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/M1NHnMbxB8

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैगा आदिवासियों से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव: पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के पहाड़ों पर स्थित झूमर गांव में जैसे ही टीएस सिंहदेव पहुंचे. वहां के बैगा आदिवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने सिंहदेव को बिरनमाला पहनाकर स्वागत किया. आदिवासी समाज के लोगों ने अपने देवता नाग व नागिन बाबा की फोटो उन्हें भेंट की. इस दौरान वहां तेज हवाएं शुरू हो गई. बावजूद इसके टीएस ने आदिवासी महिलाओं की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. सिंहदेव ने आदिवासियों के साथ भोजन भी किया. जमीन पर बैठकर पतरी में कुटकी और चेच भाजी के साथ आदिवासी खाने का मजा लिया.

हमारे साथ खाना खाए, हमें बहुत अच्छा लगा. इस जंगल में पहली बार कोई उड़ने वाले डोंगी से पहुंचे. ऐसा लगा जैसे भगवान उतर कर आए हैं. हमारी समस्याओं को सुने और उसे दूर करने की बात कही है. उन्होंने जगन्नाथ पुरी और समुंद्र घुमाने की बात भी कही- -रामली बैगिन

Congress Bharosa Yatra in Surguja: बघेल राज में जनता भी खुश राम जी भी खुश, यहां है भरोसे की सरकार: कुमारी शैलजा
Mallikarjun Kharge Raigarh Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में करेंगे भरोसे का सम्मेलन, बिलासपुर संभाग को साधने की कोशिश
Big Relief To TS Singhdeo :शिवसागर बांध जमीन मामले में टीएस सिंहदेव को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की खारिज

हफ्ते भर में कांग्रेस की लिस्ट होगी जारी: टीएस सिंहदेव के पहुंचने पर पंडरिया विधानसभा टिकट के दावेदार भी पहुंच गए. पैराशूट प्रत्याशी को टिकट देने के मीडिया के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि काम करने वाले और जिताऊं उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हफ्ते भर में लिस्ट जारी कर देगी.

Last Updated :Oct 4, 2023, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.