ETV Bharat / state

Cycle Yatra In Kawardha: पर्यावरण को बचाने कवर्धा से काशी तक साइकिल यात्रा की शुरुआत

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:01 PM IST

Cycle Yatra In Kawardha
एसपी लाल उम्मेद सिंह ने साइकिल यात्रा को दी हरी झंडी

कबीरधाम के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महालेखाकार के तीन अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज लेकर पर्यावरण संरक्षण, ईंधन की बचत और सेफ हेल्थ के सन्देश के साथ छत्तीसगढ़ से काशी तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के महालेखाकार के तीन अधिकारी छत्तीसगढ़ से काशी तक साइकिल यात्रा की शुरूआत की है. इस यात्रा के जरिए तिरंगा, पर्यावरण संरक्षण, ईंधन की बचत और सेफ हेल्थ के मैसेज ये अधिकारी देंगे. इन तीनों अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश द्वार कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी से इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. लगभग 700 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के बाद यह सभी अधिकारी वाराणसी पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: Unique Wedding in balod: बालोद में बैलगाड़ी पर दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, ससुराल में दुल्हन का हुआ अनोखा स्वागत !

कवर्धा में साइकिल यात्रा को हरी झंडी: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस साइकिल यात्रा की औपचारिक शुरुआत कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम से हुई. एसपी उम्मेद सिंह ने इस साइकिल यात्रा के लिए इस टीम में शामिल अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस साइकिल यात्रा में राज्य वित्त विभाग के अधिकारी संदीप बनरवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अनिल कुमार,जल संसाधन विभाग के अधिकारी संकल्प दीक्षित शामिल हैं. ये तीनों अधिकारी साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचाएंगे.

पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए होना होगा सजग: साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए हम सबको सजग होना और इसके लिए हम सबको प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. इसके लिए सबसे पहले छोटी छोटी जरूरतों के लिए साइकिल का उपयोग अपने जीवन में लाना होगा. इससे ईंधन की बचत होगी और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोका जा सकता है. तभी हम स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं. साइकिल यात्रा की शुरुआत के दौरान पुलिस फोर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने ताली बाजा कर भारत माता की जयघोष के साथ इस यात्रा में शामिल अधिकारियों का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.