ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:08 PM IST

accused who cheated 17 lakhs arrested in kawardha
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (accused who cheated 17 lakhs arrested in kawardha) लिया है. आरोपी ने लोक निर्माण विभाग में इंजनीयरिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी किया.

कवर्धा: जिले में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हुई है कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी पाने की चाह में ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र से आया है. जहां कुण्डा पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (accused cheated 17 lakhs in name of getting a government job arrested) किया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

सात सालों तक घूमाता रहा आरोपी: मामला सात वर्ष पूर्व का है. 2015 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग में सिविल इंजीनियर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकली थी. प्रार्थी ने नौकरी पाने वैकेंसी में फार्म भरा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी जलेश्वर बंजारे निवासी कोसमतरा जिला मुंगेली से हुई. आरोपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया की उसकी सरकारी नौकरी वह लगवा सकता है, उसकी पहुंच बडे बडे़ नेताओं से है. लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए उसे 17 लाख देने होंगे. पीड़ित बेरोजगार ने अपने माता पति से पैसा लेकर आरोपी जलेश्वर बंजारे (accused cheated 17 lakhs in kawardha) को दिया था. लेकिन जब सिविल इंजिनियर की सूची जारी हुई, तो पीड़ित का नाम नहीं था. पीड़ित ने आरोपी से पैसा वापस देने का तो आरोपी उसे घूमाता रहा और धीरे धीरे सात साल बीत गया.

यह भी पढ़ें: कवर्धा में अवैध अस्पताल और पैथलैब सील

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठग: जब पीड़ित ने आरोपी से पैसा वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी. तो उसने कुण्डा थाना पहुंचकर आरोपी जलेश्वर बंजारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी जलेश्वर बंजारे को गिरफ्तार (accused who cheated 17 lakhs arrested in kawardha) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.