ETV Bharat / state

Snake Bite in Jashpur: जशपुर में सांप ने युवक को डसा, झाड़ फूंक के चक्कर में हो गई शख्स की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:33 PM IST

snake bite
स्नेक बाइट

Snake Bite In Jashpur:जशपुर में स्नेक बाइट से एक युवक की मौत हो गई. मामले में डॉक्टरों का कहना है कि झाड़फूंक के चक्कर में परिजन युवक को लेकर देर से अस्पताल पहुंचे. जिसके कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

जशपुर में झाड़ फूंक के चक्कर में हुई युवक की मौत

जशपुर: जशपुर में स्नेक बाइट से एक युवक की मौत हो गई है. झाड़ फूंक के चक्कर में युवक को देर से इलाज मिला. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. ये पूरा मामला जशपुर के काकू थाना क्षेत्र का है.

काकू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकपोड़ी गांव के रहने वाले 28 साल के ललित चौहान गांव में ही डामरप्लांट में काम करते हैं. ड्यूटी के बाद वो शनिवार को सो रहा थे. युवक के जमीन में सोने के कारण कान में करैत सांप ने डंस लिया. सांप काटने की जानकारी के बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़फूंक करवाना शुरू किया.

युवक को अस्पताल लाने के बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था. लेकिन युवक को झाड़ फूंक कराने के चक्कर देर से अस्पताल लाया गया, जिसके कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया. जहर फैलने से युवक की मौत हो गई. -डॉ जेम्स मिंज,खंड चिकित्सा अधिकारी

सरगुजा में सांप काटने से हर हफ्ते होती है एक मौत
Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े
जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित

ऐंबुलेंस में युवक ने तोड़ा दम: झाड़फूंक के चक्कर में परिजनों ने एक घंटे गंवा दिए. हालत बिगड़ने पर देर रात युवक को सिविल अस्पताल से भर्ती कराया गया. रविवार सुबह युवक की हालत और भी बिगड़ गई. चिकित्सकों ने युवक को अम्बिकापुर अस्पताल रेफर किया. अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही युवक की मौत हो गई.

इलाज में लापरवाही का आरोप: युवक की मौत के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही मरीज को नाजुक हालत में रेफर करने की बात कही है. मामले में पत्थलगांव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.