ETV Bharat / bharat

जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 7:03 PM IST

child bites snake in jashpur जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में पहाड़ी कोरवा जनजाति के बालक को एक नाग सांप ने काट लिया. सर्पदंश के बाद बालक ने सांप को इस कदर काटा कि नाग सांप की मौत हो गई. इसकी खबर बालक के परिजनों को हुई, तो उन्होंने तत्काल बालक का इलाज कराया और बालक की जान बच गई.

child bites snake in jashpur
सांप के काटने पर गुस्से में बच्चे ने सांप को काटा

जशपुर: जशपुर में सर्पदंश के बहुत से मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, वह चौंकाने वाला है. इस बार एक बच्चे को नाग सांप ने काट लिया. जिसके बाद गुस्से में आकर उस बच्चे ने भी सांप को काट (child bites snake in jashpur) लिया. बालक ने इस कदर सांप को काटा कि सांप की मौत हो गई. इसके बाद बच्चे ने घरवालों को सर्पदंश की बात बताई. परिजनों ने फौरन उसका इलाज कराया और वह स्वस्थ हो गया. jashpur latest news

सांप की हुई मौत बच्चा जीवित
यह भी पढ़ें: सरगुजा में सांप काटने से हर हफ्ते होती है एक मौत

क्या है पूरा मामला: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ की पूरी घटना है. Snake dies due to child bite. परिवार वालों ने बताया कि "पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा जनजाति का बालक घर से कुछ दूर अपनी दीदी के यहां गया हुआ था. खेलने के दौरान एक नाग सांप ने उसके हाथ को काट लिया. जिसके बाद बालक दीपक राम ने भी गुस्से में आकर सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया. इस दौरान सांप ने दीपक के हाथों को बुरी तरह जकड़ लिया था. इसकी खबर बालक की दीदी को हुई, तो उन्होंने तत्काल बालक का इलाज कराया और बालक की जान बच गई. लेकिन सांप की मौत हो गई" पहाड़ी कोरवा जनजाति का बच्चा दीपक 12 साल का है. दीपक ने बताया कि "उसे खेलने के दौरान सांप ने काटा था. बच्चे ने बताया कि सांप के काटे जाने के बाद उसने गुस्से में नाग सांप को अपने दांत से दबोच कर काटा. उसने अपने दांतों से सांप को दो बार काटा. जिससे सांप की चमड़ी अलग हो गई और सांप मर गया". यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. After snakebite in Jashpur child bite Snake

जशपुर में प्रचलित है ये मान्यता: जशपुर जिले में यह अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले और आप भी सांप को काट लें. तो विष का प्रभाव नहीं होगा. सर्पदंश के बाद बालक ने सांप को इस कदर काटा कि नाग सांप की ही मौत हो गई. child bites snake in jashpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.