ETV Bharat / state

जशपुर : सांसद गोमती साय के घर में हाथी ने मचाया उत्पात, वन विभाग अनजान

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:36 PM IST

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय के घर में बीती रात यानी 29 जून को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के मुताबिक हाथी ने सांसद के बगीचे में लगे आम, केला सहित अन्य पेड़ पौधों और सोलर प्लेट को तहस-नहस कर दिया है.

elephant-attacked-in-house-of-mp-gomti-sai-in-jashpur
सांसद गोमती साय के घर में हाथी ने मचाया उत्पात

जशपुर : जिले में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं. वहीं बीती रात एक हाथी ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय के घर के कंपाउंड में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है.

Elephant attacked in house of MP Gomti Sai in jashpur
सासंद गोमती साय के घर तक हाथी की दस्तक

बताया जा रहा है कि जिले के फरसाबहार जनपद क्षेत्र के तपकरा वन क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय के गृहग्राम मुंडाडीह में बीती रात तीन हाथियों ने अलग-अलग जगहों पर जमकर उत्पात मचाया है. वहीं हाथियों ने गांव के एक-दो घरों में भी तोड़फोड़ की है. जानकारी के मुताबिक गांव में उत्पात मचाने वाले हाथियों में से एक हाथी सांसद गोमती साय के घर के बगीचे में घुस गया था, जिसने बगीचे में लगे आम, केला सहित अन्य पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Elephant attacked in house of MP Gomti Sai in jashpur
हाथी ने सोलर प्लेट को किया तहस-नहस

2 बजे के आस-पास की घटना

जानकारी के मुताबिक रात के लगभग 2 बजे एक हाथी जंगल की तरफ से सांसद निवास में प्रवेश कर गया और घर के सामने लगे आम, केला, नीबू के साथ अन्य पेड़-पौधों और सोलर प्लेट को तहस नहस कर दिया. हाथी की आहट सुनकर घर के अंदर सो रहे सांसद के परिवार वालों की नींद खुल गई. साथ ही आस-पास के लोग भी जाग गए, लेकिन लोग जब बगीचे में पहुंचे तब तक हाथी पेड़-पौधों सहित सोलर प्लेट को तोड़फोड़ कर जंगल की ओर वापस निकल चुका था.

Elephant attacked in house of MP Gomti Sai in jashpur
हाथी के पैरों के निशान

पढ़ें: बेहरामार के जंगल में हुई 'गणेश' हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी ने की पुष्टि

बता दें कि इस समय सांसद गोमती साय रायपुर दौरे पर हैं. सांसद को उन्हें घर के सदस्यों ने फोन पर हाथी के घर के आंगन तक घुसने की जानकारी दी. साथ ही गांव में हुए घटनाओं के बारे में बताया. इस घटना पर सांसद गोमती साय ने कहा है कि प्रदेश सरकार को हाथियों की आक्रामकता को लेकर कई बार आगाह किया का चुका है, लेकिन सरकार के पास इस समस्या को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है. यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में लोग हाथियों का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.