ETV Bharat / state

Marar Patel Community Demands Ticket : छत्तीसगढ़ में किंग मेकर बनना चाहता पटेल मरार समाज, कांग्रेस बीजेपी से मांगा 12 सीटों पर टिकट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 8:53 PM IST

Marar Patel Community Demands Ticket
किंग मेकर बनना चाहता मरार पटेल समाज

Marar Patel Community Demands Ticket छत्तीसगढ़ चुनाव में टिकट बंटवारे से पहले ही सामाजिक संगठनों ने राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.सामाजिक संगठन अब राष्ट्रीय दलों से समाज की प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. ऐसी ही मांग पटेल मरार समाज ने जांजगीर चांपा में की है. मांगें पूरी नहीं होने पर समाज ने आगामी चुनाव में राष्ट्रीय दलों को वोट नहीं देने का ऐलान किया है.Chhattisgarh Election 2023

जांजगीर चांपा : विधानसभा चुनाव से पहले जांजगीर चांपा में पटेल मरार समाज ने प्रतिनिधित्व की मांग उठाई है. मरार समाज ने इसके लिए एक नारा भी दिया है.जिसके मुताबिक बिन मरार कैसी सरकार का स्लोगन समाज प्रचारित कर रहा है. मरार समाज महासंघ के अध्यक्ष ने राजनीतिक दलों से 90 विधानसभा सीटों में से 12 में टिकट देने की मांग की है. इस दौरान मरार समाज ने ऐलान किया है कि जो भी दल उनकी मांगों को दरकिनार करेगा,वो आगामी चुनाव में जरुर हारेगा.

मरार समाज ने बढ़ाई मुश्किल : विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मरार समाज के प्रतिनिधियों ने जांजगीर में एक बड़ी प्रेसवार्ता की.इस प्रेसवार्ता में मरार समाज ने दावा किया कि प्रदेश में उनकी जनसंख्या 40 लाख के करीब है.समाज का कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में सक्रिय भूमिका रहती है.बावजूद इसके दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने मरार समाज को अनदेखा किया है.जिसका समाज को मलाल है.लिहाजा इस बार मरार समाज ने विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने का मन बनाया है.ऐसे में जो भी दल उनकी मांगों को नहीं मानेगा उस दल को वोट नहीं देने का ऐलान समाज ने किया है.


कई वर्षों से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग कर रहा है समाज :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही पटेल मरार समाज कांग्रेस और बीजेपी से सत्ता में हिस्सेदारी की मांग कर रहा है.लेकिन दोनों ही दलों से समाज को कुछ खास तवज्जो नहीं मिली.लेकिन अब विधानसभा चुनाव 2023 में समाज ने दोनों दलों के सामने टिकट की मांग उठाई है. जिसमें प्रमुख विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, अकलतरा, कवर्धा, खल्लारी, पंडरिया, महासमुंद, कटघोरा और कांग्रेस से कसडोल, बालोद, अकलतरा, जांजगीर-चाम्पा विधानसभा सीटों की बात की गई है.समाज ने इन सीटों को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों से निवेदन किया है.

'पटेल मरार समाज की जनसंख्या प्रदेश में 40 लाख है.लेकिन अभी तक राजनीतिक में समाज की किसी भी तरह की हिस्सेदारी नहीं है.इस बार यदि विधानसभा में समाज को हिस्सेदारी नहीं मिली तो राजनीतिक दल का विरोध होगा. बिन मरार कैसी सरकार का नारा हर घर तक पहुंचाकर, विरोध किया जाएगा'-देवचरण पटेल, पटेल मरार समाज

चांपा में पट्टा नहीं देने पर वॉर्डवासियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
जांजगीर चांपा में बसपा में बगावती सुर, प्रत्याशी नहीं बदलने पर 100 का इस्तीफा
गायक अनुज शर्मा ने विधायक सौरभ सिंह के लिए मांगा समर्थन, गाना गाकर किया प्रचार

किंग मेकर बनना चाहता है मरार समाज : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पटेल मरार समाज ने कमर कस ली है.इस बार वो किसी भी दल के आश्वासन को नहीं मानने वाले हैं.समाज की माने तो यदि उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो दोनों ही दलों को इसका परिणाम भुगतना होगा. ऐसे में समाज का वोट किसी क्षेत्रीय दल को दिया जाएगा. समाज के प्रमुखों का मानना है कि समाज इस बार के चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.