ETV Bharat / state

छग राज्य महिला आयोग की नई सदस्य ने संभाला कार्यभार

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छग राज्य महिला आयोग की नई सदस्य ने संभाला कार्यभार
छग राज्य महिला आयोग की नई सदस्य ने संभाला कार्यभार

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्य बालो बघेल को अध्यक्ष किरणमयी नायक ने आयोग में कार्यभार सौंपा.इस दौरान बालो बघेल ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की.

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के लिए 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई थी. जिनमें से मंगलवार को आयोग कार्यालय में पांचवी सदस्य बालो बघेल (
Balo Baghel) ने अपनी उपस्थिति दी. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बालो बघेल को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा. (New member of Chhattisgarh State Women Commission )

छग राज्य महिला आयोग की नई सदस्य ने संभाला कार्यभार
छग राज्य महिला आयोग की नई सदस्य ने संभाला कार्यभार

सीएम भूपेश ने की तारीफ : इसके साथ ही बालो बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि '' महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है.छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब बस्तर से लेकर सरगुजा तक सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला है. अब महिला आयोग की सतत पहुंच पूरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने तक हो गई है. आज के दिन आयोग में नवनियुक्त सदस्य बालो बघेल ने अपना पदभार ग्रहण किया है. हम सभी मुख्यमंत्री के सपने के अनुरूप इस पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे. नवनियुक्त सदस्य को बस्तर संभाग के 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिला सम्मिलित हैं.''

ये भी पढ़ें- सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर को दूसरा स्थान


महिलाओं के अधिकार के लिए करेंगे काम : इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य बालो बघेल ने सरकार के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि '' अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के समक्ष पदभार ग्रहण की हूं. महिला आयोग, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए बना हुआ है. पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए हम अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुरूप सतत् कार्यरत रहेंगे.''

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.