ETV Bharat / state

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर को पुरस्कार, देश में मिला दूसरा स्थान

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर को पुरस्कार
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर को पुरस्कार

जगदलपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जा रहे प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर शहर को देश में दूसरा स्थान मिला है.आगामी 30 नवंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ नगर निगम को दिल्ली में पुरस्कृत करेगा. जगदलपुर की महापौर और निगम कमिश्नर इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे.

बस्तर : कचरा मुक्त शहर के लिए चलाए जा रहे अभियान और नवाचार के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं.जगदलपुर शहर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम ने प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, और दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है. बताया जा रहा है कि दलपत सागर की सफाई को लेकर हुए प्रचार-प्रसार ने भी निगम के रैंकिंग को बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाई है. (Jagdalpur Corporation wins award)


महिला स्व सहायता समूह ने निभाई अहम भूमिका : नगर निगम कमिश्नर दिनेश नाग ने बताया कि '' निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं बीते साल स्वच्छता के रैंकिंग में जगदलपुर शहर काफी पिछड़ गया था, ऐसे में इस साल जिला प्रशासन के द्वारा कचरा मुक्त शहर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नवाचार किया जा रहा है. इसके लिए पूरी तरह से निगम के कर्मचारी जुटे हुए हैं. साथ ही सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मैनुअल तरीके से जगदलपुर शहर की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य कर रहे हैं, शहर से निकलने वाले सभी प्लास्टिक और वेस्टेज को सही तरीके से प्रबंधित किए जाने के कारण और जगदलपुर के ऐतिहासिक सरोवरों के सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण डिजिटल तरीके से किये जाने की वजह से भारतीय उद्योग परिसंघ ने जगदलपुर नगर निगम को देश में दूसरा स्थान दिया है. जिससे पूरे जगदलपुर वासियों में काफी खुशी है.आने वाले समय में पूरे देश में पहले नंबर पर जगदलपुर शहर का नाम हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.'' (Solid Waste Management system)

ये भी पढ़ें- बस्तर में मनरेगा आयुक्त ने गांवों का किया दौरा

भारतीय उद्योग परिसंघ कैसे चुनती है शहर : सीआईआई 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान करेगी. भारतीय उद्योग परिसंघ अपनी गतिविधियों से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन डिजाइनिंग न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले उत्पाद तैयार करना, म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट का प्रबंधन, प्लास्टिक और पैकेजिंग और ई कचरे का प्रबंधन, निरंतरता के लिए स्टार्टअप द्वारा अभिनव समाधान, अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की उत्कृष्टता के लिए मोनिटरिंग की जाती है. बकायदा टीम के द्वारा बेहतर कार्य कर रहे नगरी निकाय को इसके लिए पुरस्कृत किया जाता है. वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर को पूरे देश में इस बार दूसरा स्थान मिला है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.