ETV Bharat / state

गरियाबंद वन मंडल में सालों से पड़े जब्त वाहन कबाड़ में हो रहे तब्दील

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:27 PM IST

Seized vehicles are turning into junk
जब्त वाहन कबाड़ में हो रहे तब्दील

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र और गरियाबंद वनमंडल के अंतर्गत अवैध लकड़ियों की तस्करी जैसे कई मामलों में कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने वाहनाें को जब्त किया है. ऐसे एक नहीं बल्कि दर्जनों गाड़ियां मैनपुर वन विभाग परिसर में खड़ी है. लाखों की जब्त की गई गाड़ियां धीरे-धीरे कबाड़ में बदल रही है.

गरियाबंद: जंगलों में अवैध लकड़ी कटाई, तस्करी और अवैध खनिज उत्खनन के दौरान पकड़े गए लाखों रुपये के दर्जनों गाड़ियांन मैनपुर वन परिसर में पड़े-पड़े कबाड़ में तब्दील हो रही है. राजसात किए गए इन वाहनों को अगर समय पर नीलाम किया जाए तो सरकार को अच्छा खासा राजस्व मिल सकता है. लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है. जिसके कारण वाहनों की स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में कुछ दिनों बाद इन गाड़ियों को कबाड़ में बेचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा.

Seized vehicles
सालों से पड़े जब्त वाहन

वन विभाग की कार्रवाई में गाड़ियां जब्त

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र और गरियाबंद वनमंडल के अंतर्गत समय-समय पर जंगलों के भीतर से अवैध लकड़ियोंं की तस्करी जैसे कई मामलों में कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम वाहनाें को जब्त करती है. इन गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई की जाती है. ऐसे एक नहीं बल्कि दर्जनों गाड़ियां मैनपुर वन विभाग परिसर में खड़ी हैं. इन लाखों करोड़ों रुपयों की जब्त गाड़ियां धीरे-धीरे कबाड़ बनती जा रही है.

गाड़ियों से वाहन चोर निकाल रहे पार्ट्स

वन विभाग परिसर में खड़े वाहनाें पर चोरों की भी नजर रहती है. दरअसल परिसर में दिनभर वाहनों की सुरक्षा नहीं होती है. ऐसे में मौके का फायदा उठाकर जब्त किए गए वाहनों के महंगे कलपुर्जों को गायब कर दिया जाता है. उसके स्थान पर पुराने कलपुर्जे लगाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही है. लेकिन इस ओर वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

गरियाबंद के इस गांव में कभी नहीं सूखते 2 सौ साल पहले बनाए गए तालाब

Seized vehicles are turning into junk
जब्त वाहन कबाड़ में हो रहे तब्दील

जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व केन्द्र और गरियाबंद वन मंडल क्षेत्र में क्षेत्र के जंगलों में लकडी की अवैध तस्करी करते दर्जनों मोटर सायकल, ट्रक टैक्टर, पीकअप और अन्य वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है. जंगल के भीतर अवैध तरीके से खनिज मुरम और वन सम्पदा की खोदाई करते कई महंगे वाहनाें को भी जब्त किया गया है.

क्षेत्र के लोगों ने किया डीएफओ गरियाबंद से मांग

मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने गरियाबंद के डीएफओ मंयक अग्रवाल और उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन से मांग किया है कि वन विभाग ने कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए इन वाहनों को राजसात के बाद समय पर निलामी करवाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.