ETV Bharat / state

छुरा में 1 क्विंटल 26 किलो अवैध गांजा जब्त, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:36 PM IST

Illegal hemp seized
अवैध गांजा जब्त

गरियाबंद में पुलिस की ओर से नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गुरुवार को पुलिस ने एक वाहन से 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जब्त किया है. यह दूसरा दिन है जब पुलिस ने जिले में अवैध गांजा जब्त किया है

गरियाबंद : जिला पुलिस नशीले पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने छुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को गांजे से भरे चारपहिया वाहन को पकड़ा है. करीब 1 क्विंटल 26 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने कहा कि तस्करों के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता है.

पुलिस की कार्रवाई के दौरान गांजा तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए. इतने बड़े पैमाने पर गांजा ले जाने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले की सीमाओं में नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि तस्कर ओडिशा से गांजा छुरा के रास्ते रायपुर ले जा रहे थे.

लगातार दुसरे दिन भी पकडाया गांजा
कुछ समय पहले तक तस्करों के लिए ये रास्ते माकूल माने जाते थे. तस्कर राजधानी तक ओडिशा का गांजा पहुंचाने के लिए पहले देवभोग या छुरा का मार्ग उपयोग किया करते थे. लेकिन लगातार पुलिस की गश्त और संदिग्ध की तलाशी अभियान के चलते तस्करों पर नकेस कसने में सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान 13 किलो गांजा पकड़ा था. वहीं गुरुवार को उससे 10 गुना ज्यादा गांजा जब्त करने में सफलता मिली है.

पढ़ें:-कोंडागांव: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

संदिग्ध वहां का ड्राईवर मौके से फरार
कुछ दिन पहले छुरा के एक सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और गश्त में तेजी लाई गई है, जिससे संक्रमण पर रोक लगाया जा सके. पुलिस की गश्त तेज करने के बाद गुरुवार को संदिग्ध चारपहिया वाहन देखा गया. बाद में गाड़ी चालक वाहन को सरगांव में छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तलाशी लेने गाड़ी से 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा गया है.

पढ़ें:-महामसुंद : 2 लाख की अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

सीमाओं के विषेश निगरानी

तस्करों ने गाड़ी पर एक कागज भी चिपका रखा था, जिसमें रायपुर नगर निगम का जिक्र था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बताया कि गरियाबंद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और सीमाओं पर विशेषकर निगरानी की जा रही है. साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है और जल्द ही तस्करों के गिरोह को तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated :Jun 18, 2020, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.