ETV Bharat / state

भिलाई में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी, भिलाई स्टील प्लांट का कर्मी हुआ शिकार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 5:02 PM IST

​Fraud in Bhilai: दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud in Bhilai
भिलाई में ठगी

भिलाई: जिले में इन दिनों ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला टीआई नगर से सामने आया है. यहां ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगों ने एक बीएसपी कर्मी से ठगी की है. मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की: आरोपियों ने पीड़ित की यात्रा ऑनलाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आईडी बनवाई और उस पर फ्लाइट की वर्चुअल टिकट बुकिंग का लक्ष्य दिया. पहले कम टार्गेट को पूरा करने पर पीड़ित को उसका कमीशन भी दिया. हालांकि बाद में बड़े टार्गेट के नाम पर रुपये जमा करवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया.पीड़ित ने मामले में भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार भिलाई नगर थाने में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है.

ऐसे आरोपियों ने पीड़ित को लिया झांसे में: मामले में भिलाई नगर टीआई मनोज मनोज प्रजापति ने बताया कि, "हुडको निवासी शैलेष कुमार मालवीय के पास 17 दिसंबर को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था. इसमें यात्रा ऑनलाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया. आरोपियों ने शैलेष की वर्चुअल आइडी बनवाई. इसके बाद उसे ज्वाइनिंग के समय पर 11 हजार रुपये बोनस दिए जाने की बात कहकर उससे काम शुरू करने के लिए कहा. पीड़ित ने पहले दिन 30 टिकट बुक की. इसका उसे 891 रुपया कमीशन मिला. इसके बाद आरोपियों ने शैलेष को ज्यादा टिकट बुक करने का टार्गेट दिया. उसके लिए पहले सिक्योरिटी के तौर पर राशि देने को कहा."

लगातार कई बार जमा करवाए पैसे: इसके बाद आरोपियों ने 19 दिसंबर को शैलेष को फिर मैसेज किया और रुपये जमा करने का दबाव बनाया. उनके झांसे में आकर पीड़ित ने पहली बार आठ हजार रुपये जमा किए. इसके बाद 14 हजार 539 रुपये, फिर आठ हजार, उसके बाद 1200, फिर 82 हजार 540 रुपये और फिर एक लाख 39 हजार 950 रुपये जमा करवा लिए. इतने रुपये जमा करने के बाद आरोपियों ने फिर शैलेष से चार लाख 41 हजार 555 रुपये की मांग की. उसके बदले उसे पैसे देने का लालच दिया. लेकिन शैलेष के एकाउंट में फिर पैसे नहीं आए. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राजनांदगांव के स्वयंभू ने यूपीएससी में किया टॉप, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम में हासिल किया तीसरा स्थान
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कर्मचारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.