दुर्ग रंजीत सिंह हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाद आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार

दुर्ग रंजीत सिंह हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाद आखिरी आरोपी भी गिरफ्तार
दुर्ग में रंजीत सिंह हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मास्टरमाइंड भाजयुमो नेता को पुलिस ने विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया था. आखिरी आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (All accused in Durg Ranjit Singh murder case arrested) है.
दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में हाल ही में रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उठक-बैठक करवाया. साथ ही आरोपियों के मुंह में कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद हत्याकांड का मास्टरमाइंड भाजयुमो नेता को पुलिस ने विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया. मामले में गुरुवार को फिर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (All accused in Durg Ranjit Singh murder case arrested) है.
सभी आरोपी गिरफ्तार: गुरुवार को जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो रंजीत हत्याकांड का आखिरी आरोपी है. जो सरहदी जिलों में छिपता फिर रहा था. पुलिस टीम के लगातार प्रयास से हत्या के बाद 5 दिनों के अंदर में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मास्टर माइंड भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय सहित आठ आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग का रंजीत सिंह हत्याकांड:मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विशाखापट्टनम से गिरफ्तार
मरने तक किया चाकू से वार: मामले में जानकारी देते हुए छावनी सीएसपी कौसलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, 19 जून को टिम्पू , सोना, चिंकू और उनके अन्य साथी बिहारी मोहल्ला तालाब के पास रंजीत सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट किए. विरोध करने पर बेस-बल्ला और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने तब तक मृतक पर चाकू से वार किया जब तक उसकी हत्या नहीं हो गई.
