Bhilai crime news: भिलाई से लापता युवती का शव बेमेतरा से बरामद, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:30 PM IST

Bhilai crime news

भिलाई से डेढ़ माह पहले लापता हुई युवती का शव बेमेतरा से मिला है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या हुई है.

दुर्ग: भिलाई में करीब डेढ़ माह पहले एमए की छात्रा लापता हो गई थी. जिसका शव बेमेतरा के जुनवानी गांव में पाया गया है. जुनवानी गांव की एक महिला ने पुलिस को शव की जानकारी दी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अदालत ध्रुवे इस शव को घर में छोड़कर भाग गया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया.

शव की पहचान कराई गई: पुलिस ने थानों से संपर्क किया. जिसके बाद जानकारी मिली कि भिलाई की छात्रा कल्पना सिंह राजपूत पिछले डेढ़ माह से लापता है. पुलिस ने कल्पना सिंह राजपूत के घरवालों को बुलाकर शव की पहचान करायी.

डेढ़ माह पहले गायब हुई लड़की: कल्पना सिंह राजपूत बीते 24 जनवरी को घर से कपड़ा सिलाने की बात कहकर बाहर निकली और घर लौटी ही नहीं. परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद से ही पुलिस कल्पना सिंह को तलाश रही थी.

असमंजस में पुलिस: भिलाई से लापता छात्रा का शव डेढ़ माह बाद बेमेतरा में पाया गया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को अदालत ध्रुवे अपनी मां के पास छोड़कर भाग गया. पुलिस असमंजस में है कि हत्या हुई या मामला कुछ और है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराना चाहा लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि शव का पहले ही पोस्टमार्टम हो चुका है. जांच में पता चला कि शव का मस्तुरी में पहले ही पोस्टमार्टम हो चुका है.

यह भी पढ़ें: mass cheating in exam center: सरगुजा में बोर्ड परीक्षा में टीचर्स करा रहे थे सामूहिक नकल, डीईओ ने मारा छापा

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: मस्तुरी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के समय अदालत ध्रुवे वहां मौजूद था. अदालत ने खुद को कल्पना का पति बताया, जिसके कारण उसे शव सौंप दिया गया. शव मिलने के बाद अदालत ध्रुवे उसे अपनी मां के पास बेमेतरा में छोड़कर फरार हो गया. अब यह पूरा मामला अदालत ध्रुवे के आसपास घूम रहा है. फिलहाल पुलिस अदालत ध्रुवे की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.