mass cheating in exam center: सरगुजा में बोर्ड परीक्षा में टीचर्स करा रहे थे सामूहिक नकल, डीईओ ने मारा छापा

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

cheating in exam center

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान नकल रोकने जिला शिक्षा अधिकारी ने पर्यवेक्षक और उड़नदस्ता टीम बनाई गई है. इसके अलावा व्यवस्थाओं पर पर नजर रखने के लिए डीईओ खुद भी औचक निरीक्षण पर निकल रहे हैं. ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरान डीईओ ने बड़ी कार्रवाई की है.

सरगुजा: डीईओ ने जब औचक निरीक्षण किया तो स्कूल के शिक्षक गणित विषय के पेपर में छात्रों को सामूहिक नकल कराते पकड़े गये. डीईओ ने जब परीक्षा केंद्र में बच्चों की उत्तर पुस्तिका की जांच की तो पता चला सभी को एक साथ सवालों के जवाब लिखवाए जा रहे थे. केंद्र अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षकों पर डीईओ ने कार्रवाई के निर्देश दे दिये हैं. लेकिन छात्रों का भी भविष्य संकट में आ गया है.


केंद्र में चल रहा था खुलेआम सामूहिक नकल: शुक्रवार को 10 वीं बोर्ड के गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. शुक्रवार को डीईओ लुंड्रा विकासखंड के दौरे पर निकले थे. उन्होंने 6 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. डीईओ संजय गुहे जब लमगांव हाई स्कूल पहुंचे तो नजारा चौकाने वाला था. यहां केंद्राध्यक्ष की सहमति से सामूहिक नकल चल रही थी. इस स्कूल में रजिस्टर्ड 70 में से 69 बच्चे ही परीक्षा में उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: Accident in Gaurela Pendra Marwahi: होली के दिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में मातम, दो बच्चों की डूबने से मौत, सड़क हादसे में चार लोग घायल


दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी: जांच में परीक्षा ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के पास स पांच से छह नकल सामग्री बरामद की गई. वहीं बच्चों की कॉपी की जांच में पाया गया कि सभी को वैकल्पिक प्रश्नों के साथ अन्य प्रश्नों के उत्तर एक साथ एक समान लिखवाए गये थे. दोषी पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष रघुनाथपुर स्कूल के प्राचार्य दिवाकर शर्मा, सहायक केंद्राध्यक्ष, क्लार्क और अन्य टीचरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं बच्चों का सामूहिक नकल प्रकरण बनाकर शासन को भेजा गया है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.