ETV Bharat / state

Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह की उषा बारले से मुलाकात पर सियासी हलचल तेज, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 9:16 PM IST

Amit Shah in Chhattisgarh केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. दुर्ग में जनसभा कर जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीं इससे ठीक पहले भाजपा के 'महा जनसंपर्क अभियान के तहत दुर्ग में पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले से मुलाकात की. इसके कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Amit Shah Meet Usha Barle in bhilai
अमित शाह की उषा बारले से मुलाकात

दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा कर छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद किया. भूपेश सरकार पर हमला करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाई. वहीं जनसभा से पहले अमित शाह पंडवानी गायिका और पद्मश्री से सम्मानित उषा बारले से मुलाकात करने भिलाई स्थित उनके निवास पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ी अंदाज में गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. कांसे की थाली में आरती करने के बाद लोटे में पानी दिया गया. उषा बारले के घर अमित शाह ने उनके बनाए छत्तीसगढ़ी पकवानों ठेठरी, खुरमी, अइरसा, करी लड्डू और तिल के लड्डू का स्वाद चखा.

अमित शाह और उषा बारले के मुलाकात के मायने: गृहमंत्री अमित शाह करीब 20 मिनट उषा बारले घर रुके. इस मुलाकात के दौरान उषा और अमित शाह के बीच क्या बातचीत हुई? इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. सियासी गलियारों में तो उषा बारले के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चाएं हो रही है. लेकिन उषा बारले ने पहले ही राजनीति में नहीं जाने की बात कही है. किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने से वे साफ मना कर चुकी हैं.

अमित शाह ने ट्वीट कर साझा की तस्वीर: गृहमंत्री अमित शाह ने उषा बारले से मुलाकात के बाद ट्वीट कर तस्वीर साझा की. अमित शाह ने पोस्ट में लिखा कि "पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात पंडवानी गायिका उषा बारले जी ने पंडवानी गायन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. आज “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के तहत उषा जी से भेंट कर पीएम मोदी जी के नौ साल के कार्यकाल में भारत द्वारा हर क्षेत्र में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियों को उनसे साझा किया."

  • पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी ने पंडवानी गायन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। उन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

    आज “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के तहत उषा जी से… pic.twitter.com/5aYK7vTfTc

    — Amit Shah (@AmitShah) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Amit Shah visit Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे के राजनीतिक मायने
Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे से नहीं होगी कांग्रेस को कोई दिक्कत : सीएम भूपेश बघेल

जानिए कौन हैं उषा बारले: उषा बारले कापालिक शैली की पंडवानी गायिका हैं. उषा बारले का जन्म 2 मई 1968 को भिलाई में हुआ. सात साल की उम्र से ही उषा बारले ने पंडवानी सीखना शुरू किया. उन्होंने तीजन बाई से पंडवानी गायन की बारीकियां भी सीखीं. इसके बाद उषा बारले छत्तीसगढ़ और देश समेत न्यूयॉर्क, लंदन, जापान में भी पंडवानी की प्रस्तुति दे चुकीं हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.