ETV Bharat / state

धमतरी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाई गई 150 चाकू जब्त

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 10:48 PM IST

Knife recovered in Dhamtari
धमतरी में चाकू बरामद

धमतरी पुलिस, क्राइम रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखी है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाये गये बंटची चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़कों नसीहत देकर छोड़ दिया.

धमतरी: धमतरी जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में बंटची चाकू बरामद किया है. ज्यादातर चाकू नाबालिग युवाओं के पास मिले हैं. पुलिस के साइबर टीम ने तकरीबन 150 चाकू जब्त किया है. बरामद चाकू की कीमत करीब 75 हजार रुपये तक की है. फिलहाल साइबर सेल ने पहले कार्रवाई की फिर समझाइश देकर चाकू जब्त कर युवाओं को छोड़ दिया है.

धमतरी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

यह भी पढ़ें: क्या रायपुर बनता जा रहा है 'गुंडापुर' !

धमतरी पुलिस का विशेष अभियान: दरअसल बढ़ते अपराध को देखते हुए धमतरी पुलिस ने बीते महीने पहले ही यह अभियान छेड़ा है. इस अभियान में सफल भी हो गए है. साइबर सेल ने उन युवाओं की लिस्ट बनाई जिन्होंने आपत्तिजनक समान ऑलाइन शापिंग के लिए ऑडर किया था. सूची के आधार पर पुलिस की टीम घर-घर पहुंची और चाकू को जब्त करना शुरू कर दिया. पुलिस के पास 150 चाकू इकट्ठा हो गया, जितने लोगों ने ऑनलाइन चाकू ऑडर किया था. उनसे पुलिस ने चाकू जब्त कर लिया और समझाइश देकर छोड़ दिया.

150 चाकू जब्त: पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाई जा रही है, जिनका उपयोग अपराध को अंजाम देने सहित कई अप्रिय घटनाओं की संभावना बनी रहती है. ऐसे में इसके रोकथाम के लिए पुलिस ने आनलाइन शॉपिंग साइट से बीते 1 साल अवधि में ऑनलाइन चाकू खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई. इन आनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य शॉपिंग साइट से धारदार और घातक चाकू मंगाने वालों पर लगातार नजर रखी गई. नतीजन पुलिस को बड़ी सफलता मिली और उन्होंने 150 पीस इस तरह के चाकुओं को बरामद कर लिया.

धारदार हथियार के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: अब पुलिस लोगों से यह अपील कर रही है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइटस से बंटची धारदार और घातक चाकू गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये. वही चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके. एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि "आगे भी धारदार हथियार के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा."

Last Updated :Jul 4, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.