धमतरी: अर्जुनी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाला 14 साल का मासूम कक्षा 7वीं में पढ़ता है. 15 फरवरी की शाम जब ये मासूम सड़क पर टहल रहा था. तभी एक वैन में सवार 4 लोगों ने मासूम को धमतरी शहर का पता पूछने के लिए अपने पास बुलाया. पास आते ही उसका मुंह दबा कर वैन में डाल दिया और नशीली दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया. 15 फरवरी की ही रात करीब 11 बजे मासूम की बेहोशी टूटी तो उसके पैर बंधे हुए थे और वो एक कार के अंदर सुनसान जगह पर था. अपहरण करने वाले मौके पर नहीं थे. मासूम बच्चे ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. किसी तरह पैरों की रस्सी खोलने में कामयाब हुआ और अपहर्ताओं के लौटने से पहले उसने दौड़ लगा दी. तब तक नहीं रुका जब तक वो एनएच 30 पर नहीं पहुंच गया. एनएच पर लगे माइल स्टोन पर लिखा था जगदलपुर 3 किलोमीटर. मासूम ने फिर जगदलपुर के लिए दौड़ लगा दी.
यह भी पढ़ें: MCB crime news: नारायणपुर में मर्डर का आरोपी मरवाही से गिरफ्तार, पैसों के लेन देन में हुई थी हत्या !
इसी बीच एक यात्री बस के ड्राइवर ने रात को साढ़े 11 बजे बच्चे को सड़क पर दौड़ते देखा तो बस रोक कर पूछताछ की और मासूम को बस में बैठा लिया. जगदलपुर शहर पहुंचते ही मासूम को पुलिस सहायता केंद्र दिखाई दिया. मासूम ने बस ड्राइवर से बस रोकने कहा और फिर पुलिस की मदद से अपने घर मे फोन लगवा कर सारी बात बताई. अपने बच्चे की तलाश में भटक रहे परिजनों की सांस में सांस आई. मासूम के पिता रात में ही जगदलपुर के लिए रवाना हुए और 16 फरवरी की शाम बच्चे को सुरक्षित लेकर घर लौट आये. 17 फरवरी को इस पूरे मामले की शिकायत अर्जुनी थाने में की गई.
मासूम का पुलिस ने लिया बयान: लौटने के बाद मासूम का पुलिस ने बयान लिया. बच्चे ने पूरी घटना की बारें में बताया कि "किडनैपर की हिंदी थोड़ी अलग थी और उनके पास कई बंदूकें भी थी. गाड़ी में कई तरह की बोतलें थी जो किसी कैमिकल से भरी हुई थी. अपहर्ताओं ने मासूम के हाथ मे कोई इंजेक्शन भी लगाया था."
पिता ने भगवान को शुक्रिया अदा किया: मासूम के पिता ने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि " बच्चे के लौटने से पहले वो जिस तरह परेशान हुए उसे बयां नहीं किया जा सकता. मासूम के पिता ने कहा कि उनकी न किसी से दुश्मनी है न उनको किसी पर शक है." फिलहाल अर्जुनी थाना पुलिस ने मासूम के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.