ETV Bharat / state

Maoists Set Fire दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रक में आग लगाई

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:47 PM IST

दंतेवाड़ा के बचेली थाने में बीती रात नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रक में आग लगा दी. क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले जवानों की नजर इस पर पड़ी तो वे मौके के लिए रवाना हुए जिसे देखकर नक्सली बौखला गए और जवानों पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए.

Maoists Set Fire
नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रक में आग लगाई

दंतेवाड़ा: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. नारायणपुर, कांकेर के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ जिले में दहशत फैलाने की कोशिश की. जिले के बचेली थाना में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार रात लगभग 1 बजे नक्सली संगठन के कुछ अज्ञात नक्सली बचेली के पास पढ़ापुर के पास पहुंचे और रेलवे ट्रेक दोहरीकरण के काम में लगी जेसीबी और ट्रक में आग लगा दिया.

  • An encounter broke out between police and Naxals near Bacheli police station in Dantewada last night when the Naxals tried to set fire to one JCB machine and one truck used for doubling the railway track. Search operation in the area is underway: Chhattisgarh police

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नक्सलियों के आगजनी की सूचना मिलते ही आसपास के जंगलों में एरिया डॉमीनेशन पर निकले सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे. जवानों को आते देख नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की फायरिंग पर सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Naxalites closed the Orchha road: नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बंद, उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ लगाए बैनर पोस्टर

25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले नक्सली कहीं बैनर लगाकर तो रोड जामकर अपनी उपस्थिति दर्जा रहे हैं. बीते दिनों नारायणपुर के ओरछा मार्ग बटुम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए और जल जंगल जमीन बचाने की अपील की. झोरी राजपुर के पास पेड़ गिराकर और पत्थर डालकर भी रोड जाम किया. इससे पहले 5 मार्च को भी नक्सलियों ने इसी मार्ग पर बिजली पोल डालकर रास्ता बंद कर दिया था.

बीजापुर भोपालपट्टनम हाईवे में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

Naxal violence : बस्तर में नक्सल हिंसा में आई कमी

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.