बीजापुर भोपालपट्टनम हाईवे में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 5:15 PM IST

बीजापुर भोपालपट्टनम हाईवे में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है.नक्सलियों ने इन पर्चों में पुलिस के कैंप और नक्सलियों की गिरफ्तारी का विरोध किया है. नक्सलियों की माने तो पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर गिरफ्तार कर रही है.इसलिए ग्रामीणों से नक्सलियों ने साथ देने की अपील की है.

बीजापुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 63 बीजापुर भोपालपट्टनम (Bijapur Bhopalpatnam highway) के बीच गोरला नाला के पास नक्सलियों ने सड़क किनारे पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी के फेंके गए पर्चे में पुलिस पर आरोप लगाया गया है. पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं कि ''पुलिस जेलों में ठूसती है, हत्या करती है. जिसके चलते ग्रामीणों से अपील की है कि पुलिस आदिवासी ग्रामीणों को परेशान करती है. जिसके विरोध में इन घटनाओं की निंदा करो.'' (Naxalites threw pamphlets in Bijapur)

नक्सलियों ने पर्चे में उल्लेख किया है कि ''आदिवासियों का जल जंगल जमीन अनमोल खनिज संपदा उनको लूटने के लिए नये नये कैम्प खोलकर, पुल बनाकर जनता को विस्थापित कर विदेशी साम्राज्यवादी लाभ के लिए पुलिस छावनी बनाकर आदिवासी ग्रामीणों को जबरन परेशान कर रही है. केंद्र सरकार बीजापुर जिले के कई थाना क्षेत्र में खोलकर रखा है . जिसमें आदिवासियों को परेशान करने का आरोप लगाया है.''

नक्सलियों ने अपील करते हुए कहा है कि निर्दोष ग्रामीणों की मौत के मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार के लिए मानव अधिकार कार्यकर्ताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवी वकील, सर्व आदिवासी समाज, बेरोजगार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से भी नक्सलियों ने अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.