ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 11:05 PM IST

Cheating of lakhs in the name of Prime Minister's residence
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों की ठगी

बिलासपुर में पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठह को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Cheating of lakhs in name of Prime Minister residence accused arrested) है.

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठह को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है(Cheating of lakhs in name of Prime Minister residence accused arrested ) . आरोपी ने महिला के साथ और कई लोगो से आवास दिलाने के नाम पर कुल 11 लाख रुपए ले लिया था. और मकान नहीं दिलाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

विजयलता सोनी नामक महिला से आरोपी सरकंडा का रहने वाला शौरभ दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम के द्वारा तैयार किये मकान दिलाने के नाम पर पैसे ले लिया था. आरोपी पैसे लेकर नगर की राशिद भी दिया था. आरोपी पैसे भी ले लिया और मकान नही दिलाया. आरोपी शौरभ दुबे ने प्रार्थीया के अलावा आरोपी ने कई लोगो को अपने नाम का व संगीता बंजारा सिरगिट्टी निवासी के नाम से कई बैंक चेक दिया जो बाउंस हो गए, लेकिन किसी को आवास नहीं दिलाया गया ना ही रकम वापस हुआ.

आरोपी ने मीणा मानिकपूरी,गणेश यादव, अजय सोनी, रीना अवस्थी, मनीष सोनी, अनीता सोनी, शांति मिश्रा, निखत बेग़म से भी आवास दिलाने के नाम पर रकम लिए थे। लगभग11 लाख रुपये लेकर आवास ना दिलाने व रकम वापस भी नहीं करके आर्थिक नुकसान पहुचाकर धोखाधडी किया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.