ETV Bharat / state

Bilaspur Wood Smuggling: बिलासपुर में सागौन की लकड़ी की तस्करी

Bilaspur Wood Smuggling:बिलासपुर में सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. तस्कर फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Bilaspur Wood Smuggling
बिलासपुर में लकड़ी की तस्करी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:28 PM IST

बिलासपुर में सागौन की लकड़ी की तस्करी

बिलासपुर: बिलासपुर में वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी तस्करी के ट्रैक्टर को जब्त किया है. लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो साल से यहां से लकड़ी तस्करी की जा रही है.

जानिए पूरा मामला: बिलासपुर के कोटा क्षेत्र का मामला है. कोटा वन विकास निगम रेंज के सेमरिया गांव में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया गांव में लकड़ी तस्करी का खेल करीब दो साल से चल रहा है. इसकी सूचना कोटा निगम के अधिकारियों को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बुधवार देर रात बेलगहना रेंज के कर्मचारी गश्त पर निकले हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि सेमरिया में ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसकी कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपए है, जिसे कर्मचारियों ने जब्त कर लिया है.-चन्द्रानी बांधे, रेंजर, बेलगहना रेंज

बस्तर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लकड़ी की तस्करी
दंतेवाड़ा में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम पर हमला, दो वनकर्मी घायल
छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर पर कोरिया में लकड़ी की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

12 सागौन की लकड़ी जब्त: ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर लकड़ी की तस्करी करते हैं. इसकी सूचना ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को पहले भी दे चुके हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार वन विकास निगम ने 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है.

बिलासपुर में सागौन की लकड़ी की तस्करी

बिलासपुर: बिलासपुर में वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी तस्करी के ट्रैक्टर को जब्त किया है. लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो साल से यहां से लकड़ी तस्करी की जा रही है.

जानिए पूरा मामला: बिलासपुर के कोटा क्षेत्र का मामला है. कोटा वन विकास निगम रेंज के सेमरिया गांव में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया गांव में लकड़ी तस्करी का खेल करीब दो साल से चल रहा है. इसकी सूचना कोटा निगम के अधिकारियों को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बुधवार देर रात बेलगहना रेंज के कर्मचारी गश्त पर निकले हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि सेमरिया में ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसकी कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपए है, जिसे कर्मचारियों ने जब्त कर लिया है.-चन्द्रानी बांधे, रेंजर, बेलगहना रेंज

बस्तर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लकड़ी की तस्करी
दंतेवाड़ा में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम पर हमला, दो वनकर्मी घायल
छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर पर कोरिया में लकड़ी की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

12 सागौन की लकड़ी जब्त: ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर लकड़ी की तस्करी करते हैं. इसकी सूचना ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को पहले भी दे चुके हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार वन विकास निगम ने 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.