ETV Bharat / state

Bilaspur job fraud: पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर युवक से ठगी

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:00 PM IST

Bilaspur job fraud
बिलासपुर में नौकरी के नाम पर झांसा

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में नौकरी के लालच में आकर युवक से ठगी हो गई. युवक को सोशल मीडिया मैसेंजर एप पर टास्क पूरा कर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया गया और उससे 35 लाख की ठगी की गई. सरकंडा पुलिस जांच कर रही है.

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार एक निजी संस्था में काम करता है. उसे सोशल मीडिया मैसेंजर एप में 17 फरवरी को पार्ट टाइम नौकरी करने का एक मैसेज मिला. मैसेज में दिए गए नंबर पर कृष्ण कुमार ने संपर्क किया. एक अज्ञात लड़की ने देश विदेश में घूमने और जगहों के रिव्यू कर पैसे कमाने का झांसा दिया. लड़की ने पीड़ित युवक को ज्वाइनिंग के लिए 10 हजार रुपए देने की बात कही. जिसके बाद युवक ने लड़की के बताए गए खाते में पैसे जमा करा दिए.

टास्क पूरा होने पर रुपए मिलने का झांसा: ज्वाइनिंग करने के बाद युवक को टास्क दिया गया. पहला टास्ट पूरा करने पर युवक को 17900 रुपए मिले. दूसरे टास्क में युवक से 23 हजार रुपए जमा कराए गए. जिसके बदले में उसे 48900 रुपए मिले. जब युवक को कंपनी से पैसे मिलने लगे तो उसे काम पर और भरोसा हो गया. उसने कई किश्तों में 33 लाख 64 हजार रुपए कंपनी में जमा कराए. जब युवक ने टास्क पूरा कर पैसे वापस लेना चाहा, तब उसे अज्ञात ठग गोलमोल जवाब देने लगे और पैसे वापस नहीं दिए. जब युवक को ठगी का अहसास हुआ, तब उसने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की.

यह भी पढ़ें: Fraud in Bilaspur: बिलासपुर में कॉन्ट्रेक्टर के साथ 37 लाख रुपये की ठगी

काम दिलाने के नाम पर हुई थी ठगी: बिलासपुर के ही कोनी थाना क्षेत्र के एक युवक को काम दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी. जालसाज ने युवक को काम के बदले एडवांस में पैसे देने का झांसा दिया. जिससे ठग के झांसे में आकर युवक 1 लाख 49 हजार रुपए गवां दिया. पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.