Bilaspur Crime News: सोने की चेन और अंगूठी दे दो वरना...

Bilaspur Crime News: सोने की चेन और अंगूठी दे दो वरना...
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यवसायी को शुक्रवार को सोने की चेन और अंगूठी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. पहले तो सराफा व्यवसायी ने इसे किसी की शरारत समझा लेकिन एक के बाद एक कई धमकी भरे काॅल आने पर इसकी शिकायत थाने में की है. complained to the police station
बिलासपुर: जिले में एक के बाद एक सराफा व्यापारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों सिटी कोतवाली क्षेत्र के सराफा व्यवसायी को नक्सली बनकर दुकान लूटने की धमकी मिली थी, तो वहीं अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यवसायी को शुक्रवार को ज्वेलरी की डिमांड की गई. न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. तेलीपारा निवासी सचिन सोनी ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
अज्ञात ने गणेश चौक के पास ज्वेलरी छोड़ने को कहा: व्यवसायी सचिन सोनी ने बताया कि "वह तेलीपारा में रहता है. नेहरू नगर के गणेश चौक में श्रीज्वेलर्स नाम से दुकान है. मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने सोने की चेन और सोने की अंगूठी की मांग करते हुए पास में ही स्थित गणेश चौक के पास छोड़ने कहा. नहीं छोड़ने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी."
Bilaspur crime news : शिक्षक से मांगी 15 लाख की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
व्यवसायी ने इसे किसी की शरारत समझा: पहले दिन तो सचिन ने इसे शरारत समझकर अनसुना कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन भी उसे वही बात दोहराते हुए डिमांड करने लगा और नहीं देने पर जान से मारने की बात की. तीसरे दिन भी उसी बात को दोहराया. इस पर सचिन डरकर सिविल लाइन थाने में पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई.
सिटी कोतवाली क्षेत्र के भी दो ज्वेलर्स को मिली थी धमकी: पिछले दिनों सिटी कोतवाली क्षेत्र के ज्वाली पुल के पास स्थित सराफा दुकान के संचालक को भी अज्ञात नंबर से दुकान लूट लेने की धमकी मिली थी. फोन करने वाले ने नक्सली संगठन के 2 लोगों को बिलासपुर भेज कर दुकान लूट लेने की जानकारी पीड़ित को दी थी. इस पर व्यवसायी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच में अज्ञात फोन कॉल करने वाले का तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़े होने की बात सामने आई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
