ETV Bharat / state

बिलासपुर में नाबालिग अब नहीं जा सकेंगे बार, इंट्री से पहले दिखाना होगा आधार कार्ड

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:08 AM IST

Aadhar card mandatory to Minors to enter bar
बिलासपुर में नाबालिग अब नहीं जा सकेंगे बार

Bilaspur Police warning to bar operators बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग युवक युवतियों को बार में प्रवेश देने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है. बार में सिर्फ वे ही युवक युवतियां जा सकेंगे जो बालिग होंगे. इसके लिए उन्हें आधार या पैन कार्ड दिखाना होगा. Aadhar card mandatory to enter bar

बिलासपुर: जिला पुलिस नशे से युवाओं को बचाने विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत अब नाबालिग युवक युवतियों को बार में प्रवेश देने से रोकने के लिए पुलिस ने बार संचालकों को विशेष आदेश जारी किया है. बार में घुसने के लिए युवक युवतियों का आधार कार्ड या पैन कार्ड देखने के बाद उम्र की जांच करने पर ही इंट्री को कहा गया है.

बार संचालकों को बिलासपुर पुलिस की चेतावनी: एसएसपी पारुल माथुर ने जिले के बार संचालकों को पत्र लिखकर नाबालिगों को बार के अंदर प्रवेश नहीं देने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि "बार में आने वाले लोगों से आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से उम्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए. बार में नाबालिगों का प्रवेश मिलने पर संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी." बार संचालकों को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का दृढ़ता से पालन करने को कहा गया है.

बार में प्रवेश के लिए आधार कार्ड: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान रात को शराब पीकर कार में घूम रहे युवक युवती पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे. गुरुनानक चौक के पास पुलिस कार को रोकने के लिए बैरिकेड लगाकर खड़ी थी. कार सवार युवक बैरिकेड्स को टक्कर मारकर भागने लगा. तब तोरवा टीआई फैजुल शाह ने पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कार का पीछा कर धान मंडी रोड में ओवरटेक कर कार को रोक लिया. पकड़े गए कार में एक युवक और युवती थी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. युवती को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

raipur crime news रायपुर में मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर से शराब के लिए मांगे थे पैसे

पुलिस के अनुसार युवती कार में बीयर पी रही थी. युवती के पकड़े जाने पर एसएसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और रात में शराब पीकर घूमने वालों को फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.