ETV Bharat / state

Bijapur Anti Naxal Campaign: तीन घटनाओ में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:53 PM IST

बीजापुर पुलिस ने हत्या एवं हत्या का प्रयास करने (Naxalite arrested in Bijapur ) और आगजनी की घटनाओं में शामिल खूंखार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आया नक्सली जन मिलिशिया (Naxalite Kawasi Sonu arrested by security forces in Bijapur ) सदस्य है.

Bijapur Anti Naxal Campaign
तीन घटनाओ में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (Bijapur Anti Naxal Campaign News) के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीजापुर में मोबाइल चेक प्वाइंट से एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता (Naxalite arrested in Bijapur ) हासिल की है. सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आया नक्सली जन मिलिशिया सदस्य है. नक्सली का नाम कवासी सोनू है वह 25 साल का है और बीजापुर के कोंजेड़ का निवासी (Naxalite Kawasi Sonu arrested by security forces in Bijapur ) है.

बीजापुर में तीन नक्सली वारदातों में शामिल था कवासी सोनू: पकड़ा गया माओवादी तीन घटनाओं में शामिल था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत 03 फरवरी 2018 को कचलारम-पैकम रोड पर उसने सहायक आरक्षक की हत्या की थी. इसके अलावा बीजापुर में बस में तोड़ फोड़, और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में भी वह शामिल था. 20 जून 2018 को नक्सली कवासी सोनू ने पुलिस पार्टी पर कचलारम के जंगल में फायरिंग की थी. साल 2019 में नक्सली कवासी सोनू ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था. नक्सली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में खूंखार नक्सली रैनु ओयाम गिरफ्तार, KABS का था अध्यक्ष

गिरफ्तार माओवादी के विरुद्ध थाना तोयनार में 03 स्थाई वारंट भी लंबित है.पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तोयनार में कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने नक्सली सोनू को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.