ETV Bharat / state

Police Naxal Encounter : बीजापुर में मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप ध्वस्त,विस्फोटक समेत नक्सली सामान बरामद, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 4:37 PM IST

Police Naxal Encounter बीजापुर के भोपालपट्टनम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई.जिसके बाद पुलिस ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. पुलिस टीम को मौके से विस्फोटक समेत नक्सली सामान मिले हैं.

goods and explosive recovered
विस्फोटक समेत नक्सली सामान बरामद

बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त,विस्फोटक समेत नक्सली सामान बरामद

बीजापुर : भोपालपट्टनम ब्लॉक के दम्मूर बारेगुड़ा जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जंगल के अंदर नेशनल पार्क एरिया कमेटी से जुड़े 20 से 25 नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी.जिसके बाद भोपालपट्टनम थाना से डीआरजी और महाराष्ट्र के गढ़चिरोली पातागुड़ेम की C-60 की संयुक्त टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरु किया. दोनों ही छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की टीम ने बारेगुड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया.

नक्सलियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग : पुलिस की टीम जब जंगल के अंदर घुसी तो नक्सलियों को जानकारी लग गई.जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायिरंग शुरु की. लेकिन जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली मोर्चा छोड़कर भाग गए.

'' कल देर शाम बारेगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हथियार से अंधाधुध फायरिंग शुरू की थी. पुलिस पार्टी ने सुरक्षित आड़ लेकर आत्मसुरक्षा जवाबी कार्यवाई की. 20 से 30 मिनट फायरिंग चली. पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए.'' आंजनेय वाष्णैय,एसपी

बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम,तीन किलो का टिफिन बम बरामद
बीजापुर के दरभा कैंप पर नक्सलियों ने किया अटैक, चार जवान घायल
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, दंतेश्वरी महिला कमांडो फोर्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पुलिस ने मौके से नक्सली सामान किया बरामद : फायरिंग के बाद नक्सली मौके पर अपना सामान छोड़कर भागे.सर्च के दौरान पुलिस ने नक्सली कैंप से
विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक, नक्सली साहित्य, पिटठू बैग, टेंट लगाने का सामान और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है. आपको बता दें कि पुलिस के लगातार सर्चिंग ऑपरेशन के कारण बीजापुर में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लग चुका है.नक्सली किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं.वहीं पुलिस बल जंगलों के अंदर जाकर नक्सली कैंप का सफाया कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.