ETV Bharat / state

बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा, एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 9:08 PM IST

Bijapur Crime News
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सफल अभियान

Bijapur Crime News बीजापुर पुलिस को नक्सल विरोधी अलग-अलग अभियान में बड़ी सफलता मिली है.पुलिस के सामने जहां एक ओर नक्सली ने सरेंडर किया,वहीं दूसरी तरफ सक्रिय नक्सली की गिरफ्तारी टीम ने की है.तीसरी कार्रवाई में दो आईईडी को निष्क्रिय किया गया है. Successful police operation against Naxalites

बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा

बीजापुर : जिले में आज पुलिस को अलग-अलग थाना इलाके से तीन सफलताएं मिली है. जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं मीरतुर और तीमेनार के पास पुलिस ने 5-5 किलो के दो आईईडी को निष्क्रिय किया है. वहीं भैरमगढ़ इलाके में एक सक्रिय नक्सली पुलिस के सामने सरेंडर किया.इन तीनों ही कार्रवाई में पुलिस जवान और डीआरजी की अहम भूमिका रही है.

नक्सली ने किया आत्मसमर्पण : बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् इन्द्रावती एरिया कमेटी ताकीलोड़ आरपीसी के जनमिलिशिया सदस्य शिवनाथ ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी बीजापुर नक्सल अभियान वैभव बैंकर,डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सुदीप सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया.सरेंडर करने वाले शिवनाथ के मुताबिक वो नक्सलियों की खोखली विचारधारा और प्रताड़ना से तंग आ चुका था.प्रदेश सरकार की पुनर्वास और समर्पण नीति से प्रभावित होकर शिवनाथ ने हथियार डालने का फैसला किया.

कब कहां पर सक्रिय रहा नक्सली ? : नक्सली शिवनाथ 2008 में ताकीलोड़ आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ.वर्ष 2008 से 2010 तक बाल संघम सदस्य के रूप में काम किया .2011 में ताकीलोड़ जनमिलिशिया सदस्य के रूप में शिवनाथ को प्रमोट किया गया. 2012 में माड़ डिवीजन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य का काम किया.2016 तक माड़ डिवीजन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में काम किया.

गोरना मनकेली के जंगल में नक्सली गिरफ्तार : बीजापुर थाना, डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम गोरना मनकेली की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. अभियान के दौरान गोरना मनकेली के जंगल में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके एक नक्सली को गिरफ्तार किया. जिसका नाम सोमू कोरसा है.सोमू कोरसा जनमिलिशिया सदस्य रहा.सोमू के पास से 01 नग टिफिन बम, 02 डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर , सेफ्टी फ्यूज, जिलेटीन, बैटरी, प्रतिबंधित नक्सली साहित्य, नक्सली बैनर और पर्चे बरामद किए गए हैं.सोमू कोरसा को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

जानिए क्यों सेंट्रल जेल में अचानक पहुंचे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ?
कोर्ट के लिए क्यों जरूरी हैं न्यायमित्र,जानिए फैसलों में अहम भूमिका ?
घरोंदा सेंटर्स में बच्चों की मौत पर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

आईईडी को टीम ने किया निष्क्रिय : बीजापुर BDS की टीम थाना मिरतूर से कैंप तिमेनार तक डी माइनिंग पर निकली थी.बेचापाल बड़े मुंडा तालाब टेकरी के पास टीम को 5-5 किलो के 2 IED मिले. जिसके बाद BDS बीजापुर की टीम ने दोनों IED को मौके पर सुरक्षित निष्क्रिय किया. नक्सलियों ने सुरक्षा पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से मिरतूर- तिमेनार मार्ग में IED लगाई थी. लेकिन सुरक्षाबल की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

Last Updated :Nov 21, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.