ETV Bharat / state

action against Naxalites : नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, तेरह नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:38 PM IST

Big success for security forces in Bijapur
तेरह नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी ( action against Naxalites) हाथ लगी है. पुलिस ने 13 नक्सलियों ( thirteen Naxalites arrested in Bijapur ) को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ टीम ने यह कार्रवाई की है

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ सुरक्षाबलों को बीजापुर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ ने बीजापुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कई माओवादी आईईडी लगाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. सुरक्षाबलों को इन नक्सलियों के पास से कई आईईडी भी मिला है. बीजापुर के बासागुड़ा, आवापल्ली और ऊसूर थाना क्षेत्रों में सीआरपीफ की 168वीं बटालियन की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी.

बुड़गीचेरू से चार नक्सली डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार

इसी दौरान बुड़गीचेरू की ओर जब पार्टी पहुंची तो बुड़गीचेरू नाला के पास चार संदिग्ध सीआरपीएफ की टीम को दिखाई दिए. सुरक्षाबलों की टीम ने उन्हें जब धर दबोचा तब वह बैग फेंक कर भागने की कोशिश कर रहे थे. सीआरपीएफ के जवानों ने चारों संदिग्धों के पास से मिले बैग की तलाशी ली. इस दौरान बैग में डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, पाइप बम और जमीन खोदने का औजार बरामद किया गया. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

आवापल्ली में आईईडी लगाते चार नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने आवापल्ली थाना क्षेत्र और रायगुड़ा के जंगल से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी नक्सली यहां आईईडी प्लांट कर रहे थे. इस कार्रवाई को सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन ने अंजाम दिया. इसके अलावा उसूर थाना क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ) की टीम ने पांच नक्सलियो को गिरफ्तार किया. ये नक्सली भुसापुर गांंव के बीच जंगल में आईईडी लगा रहे थे. सीआरपीएफ ने सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने कुल 13 नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया. अदालत ने नक्सलियों को जेल भेज दिया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.