ETV Bharat / state

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प वाटिका के निर्माण कार्य का लिया जायजा

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:12 PM IST

विधायक आशीष छाबड़ा ने बेरला में नगर सौदर्यीकरण के तहत बनाई जा रही पुष्प वाटिका का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर काम में तेजी लाने को कहा है.

Bemetara MLA Ashish Chhabra i
पुष्प वाटिका के निर्माण कार्य का लिया जायजा

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने मंगलवार को बेरला ब्लॉक का दौरा किया. उन्होंने लाखों रुपयों की लागत से नगर सौदर्यीकरण के तहत बनाए जा रहे पुष्प वाटिका का निरीक्षण किया. साथ ही इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

मंगलवार को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के बेरला का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने लाखों की लागत से बनाए जा रहे पुष्प वाटिका का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली है. उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प वाटिका सौंदर्यीकरण कार्य के लिए राज्य शासन से 32 लाख की राशि स्वीकृत कराई है. जिसका कार्य पूर्ण होने की कागार पर है.

बेमेतरा संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने आंधी-तूफान से प्रभावित इलाकों का किया दौरा

विधायक ने किया लाइट टेंस्टिंग

विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प वाटिका में लगे लाइटिंग कार्य का बटन दबाकर टेस्टिंग किया. विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा हरियर बेरला की संकल्पना के साथ पुष्प वाटिका का निर्माण नगर सौंदर्यीकरण के तहत कराया जा रहा है. जिससे नगर स्वच्छ रहेगा. वहीं लोगों के बैठने घुमने के लिए जगह उपयुक्त होगी. नगरवासियों के लिए यह जगह आक्सीजोन होगा.

बेमेतरा में PWD के विद्युत शाखा के अधिकारी, कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित

बेरला में विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश
मंगलवार शाम बेरला पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारी कर्मचारियों को बेरला में हो रहे सड़क निर्माण स्कूल निर्माण और अन्य सभी विकास कार्यो को गति देने की बात कही है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेरला क्षेत्र में विगत 2 महीने से विकास कार्य ठप पड़े हुए थे. जिसे एक बार फिर से प्रारंभ किया गया है. विधायक के दौरे के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, रामेश्वर देवांगन, रासबिहारी कुर्रे, भरतभूषण साहू, राजेश दुबे, सुनील जैन, प्रमोद गौसेवक, अर्जुन देवांगन और शुभम वर्मा भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.