जगदलपुर: अपने वार्ड की समस्या को लेकर आज शहर के जवाहर नगर वार्ड के वासियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. लंबे समय से वार्ड वासियों के द्वारा अपने वार्ड में पानी, बिजली, नाली और आवास संबंधी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग की जा रही थी, लेकिन लगातार निगम के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही थी. पूरे वार्ड वासियों ने अपनी मांग को लेकर किए गए शिकायत पत्रों और खाली बर्तन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वार्ड वासियों ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तो वे नगर निगम के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय, जेल में बंद भाजपा महामंत्री से करेंगे मुलाकात
जवाहर नगर वार्ड में पेयजल की समस्या
दरअसल, जवाहर नगर वार्ड के वासी लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, वार्ड के कई घरों में ना तो अब तक नल कनेक्शन लगाया गया है और ना ही पेयजल की कोई सुविधा मुहैया कराई गई है. आलम यह है कि पूरे वार्ड वासियों को सड़क पर लगी निगम की नल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. यही नहीं वार्ड में अधूरे पड़े नाली निर्माण के कार्य से बरसात के समय यह वार्ड तालाब में तब्दील हो जाता है. इसके अलावा कई घरों में अब तक बिजली तक नहीं पहुंची है. वही प्रधानमंत्री आवास के लिए भी साल भर पहले से आवेदन दिए जाने के बावजूद भी अब तक उन्हें इस पक्के मकान का लाभ नहीं मिल पाया है. जिससे वे झोपड़ी में रहने को मजबूर हो रहे हैं. उनका कहना है कि आज वार्ड की महिलाएं विरोध रैली में खाली बर्तन लेकर बस्तर कलेक्टर के पास पहुंचे हैं और वार्ड में पेयजल की सुविधा देने की मांग की है.
वार्ड की समस्याओं को नहीं सुन रहे जिम्मेदार अधिकारी
इधर वार्ड की समस्याओं को लेकर पहुंचे वार्ड पार्षद ने बताया कि, वह लंबे समय से निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपने वार्ड में मूलभूत सुविधा को पूरा करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं. कई बार उन्होंने निगम के सामान्य सभा में भी हर घर में नल कनेक्शन दिए जाने और अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा किए जाने की मांग की, लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.
उनका कहना है कि उन्होंने कई बार निगम कार्यालय के सामने अपने वार्ड में मूलभूत सुविधा देने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला. जिसके चलते वह आज अपने पूरे वार्ड वासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और उनकी वार्ड की समस्याओं को दूर करने की मांग की है. वार्ड पार्षद ने कहा कि, आने वाले 15 दिनों के भीतर अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे पूरे वार्ड वासियों के साथ निगम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.