ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर, चैत्र नवरात्र में सूने पड़े देवी मंदिर

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 5:10 PM IST

चैत्र नवरात्र में लॉकडाउन की वजह से मंदिर सूने पड़े हैं. सरकार की अपील का असर लोगों में साफ दिखाई दे रहा है. वहीं मंदिर के पुजारी भी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

Balodabazar  Devi temple closed in Chaitra Navratra
चैत्र नवरात्र में सूने पड़े देवी मंदिर

बिलाईगढ़: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसका असर बिलाईगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर जेवरादाई हिंगलाज माता मंदिर में आने वाले भक्तों पर पड़ रहा है. चैत्र नवरात्र में देवी मंदिर सूना पड़ा हुआ है.

बिलाईगढ़ ब्लॉक के हिंगलाज माता मंदिर में हर साल नवरात्र में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लगती थी. अब कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का भय यहां देखने को मिला रहा है. यहां पर श्रद्धालू लॉकडाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन में बंद मंदिर के पट

सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सभी मंदिर, मस्जिद और देवालयों में भीड़ नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसकी वजह से मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस साल देवसागर में लगने वाला मेले पर भी शासन ने सुरक्षा के लिहाज से रोक लगा दी है.

पुजारी ने की घर में रहने की अपील

वहीं दूसरी ओर मंदिर के पुजारी ने बताया कि 'इस साल सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और धारा 144 का उल्लंघन न हो उनके लिए पूरा एहतियात बरती गई है. मंदिर में पूजा करने का तरीका बदल दिया गया है.' साथ ही देवसागर के सरपंच ने भी जानकारी देते हुए बताया कि 'इस मंदिर में आने-वाले श्रद्धालुओं को यहां आने से प्रतिबंध लगा दिया गया है, तांकि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनताओं को बचाया जा सकें. इसके अलावा पुजारी भी श्रद्धालुओं को घर पर रहकर पूजा करने की अपील कर रहे हैं.'

Last Updated : Mar 27, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.