ETV Bharat / state

भाटापारा में सड़क के भूमिपूजन से अधिकारी क्यों रहे नदारद ?

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:17 PM IST

बलौदा बाजार में भाटापारा से मंडी रोड तक सड़क निर्माण से पहले विधायक शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन (Bhatapara to Mandi Road road construction) किया. इस दौरान मंडी के अधिकारी नदारद रहे.

Bhatapara to Mandi Road road construction
भाटापारा से मंडीरोड सड़क निर्माण

बलौदा बाजार: भाटापारा आडिल अस्पताल से मंडी मोड़ तक लगभग 1 किलोमीटर बनने वाले सड़क निर्माण कार्य से पहले विधायक शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन (Bhatapara to Mandi Road road construction) किया. भूमिपूजन के दौरान भाटापारा विधायक के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि इस बीच मंडी सचिव सुरेश चौरे नदारद (Road construction in Baloda Bazar) रहे.

रोड निर्माण से कुछ राहत लेकिन: इस दौरान विधायक ने कहा कि मंडी निधि से लगभग 6 मीटर बनने वाली डामर सड़क बनने से लोगों को राहत मिलेगी. बारिश के समय लगभग 400 मीटर में पानी भराव होता है, जिसे लेकर मंडी बोर्ड से सड़क के मध्य 400 मीटर सीसी मार्ग बनाने को मांग पत्र भेजा गया था. ताकि पानी के बहाव में सड़क सुरक्षित रहे. लेकिन संतोषजनक जवाब मंडी बोर्ड से नहीं मिला. पूरे सड़क को डामर युक्त बनाया जा रहा है. सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी कराया जाना है, जिसके निकासी की कोई तैयारी मंडी ने नहीं की है. जिसकी वजह से आने वाले समय में पानी भराव से लोगों को परेशानियों होगी.

सड़क निर्माण से पहले भूमिपूजन

यह भी पढ़ें; कोरिया में पंडित की भूमिका में दिखे विधायक कमरो, कराया भूमिपूजन

मंडी के अधिकारी रहे नदारद: भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में रोड निर्माण करने वाली ऐजेंसिया और ठेकेदार मौजूद रहे. विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद ठेकेदार को आबंटित राशि अनुसार गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने की हिदायत दी. लेकिन मंडी निधि से ये काम होना है. मंडी निधि से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडी सचिव और मंडी प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही, जो लोगों के बीच नकारात्मक चर्चा का विषय बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.