ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: धर्म मंच में योगाभ्यास, ट्रांसजेंडर सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:59 PM IST

बालोद में जिला प्रशासन ने योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिलेभर से लोग शामिल हुए. पतंजलि योग समिति ने लोगों को योग कराया.

International Yoga Day 2023
बालोद में याग दिवस

बालोद में याग दिवस

बालोद: मां गंगा मईया मंदिर में जिला प्रशासन ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया. आयोजन में सैंकड़ों की संख्या में लोग योग करने के लिए शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शहर भर से हर वर्ग से लोग शामिल हुए. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर भी योग करने पहुंचे. यहां पर पतंजलि योग समिति ने योगाभ्यास कराया और लोगों को योग से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया. मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान प्रदेश वासियों को योग दिवस की बधाई दी.


मन और आत्मा को शुद्ध करता है योग: मंत्री अनिला भेड़िया ने योग सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है. इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है. वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है."

नगर पालिका ध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा की "योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है. यह भारत की प्राचीन परंपरा है. हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था. अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है. सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें."

ट्रांसजेंडर भी हुए शामिल: योग दिवस के इस आयोजन में ट्रांस जेंडर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि "जीवन में योग को अपनाकर हम बेहतर ढंग से जीवन जी रहे हैं." कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि "योग को अपनाने से शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. आइये, हम सब मिलकर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं."

International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक

आज देशभर में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग शारीरिक स्वास्थ को बेहतर करता ही है. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ को भी अच्छा बनाता है. आज की जीवनशैली की बात करें, तो हम कम से कम फिजिकली एक्टिव हैं. ऐसे में योग से हमारा स्वास्थ ठीक रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.