ETV Bharat / state

बालोद के तांदुला नदी में मिला युवक का शव, मौत की वजह स्पष्ट नहीं

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:00 PM IST

बालोद के तांदुला नदी में आज दोपहर एक युवक की लाश मिली. सूचना मिलने पर पुलिस ने नदी के बीच से लाश को निकाला. बालोद थाना की टीम युवक के मौत की वजहों की जांच में जुटी हुई है.

Dead body of youth found in Tandula river
तांदुला नदी में मिला युवक का शव

बालोद: शहर से लगे तांदुला नदी में आज दोपहर एक युवक की लाश (Dead body of youth found in Tandula rive) मिली है. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बालोद थाने में दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा नदी के बीच से लाश को निकाला गया. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान लोकेश साहू के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है.

दो दिन से लापता था युवक: पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से इस विषय में पूछताछ की गई. जिसमें गांव के ही लोगों ने बताया कि युवक 2 दिन से लापता था. परिवार वाले इसकी खोजबीन कर रहे थे. अचानक आज नदी के बीचो बीच इसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

पानी उतरने से दिखा शव: तांदुला नदी (Tandula river of Balod) कुछ दिनों से उफान पर थी. लेकिन बीते 2 दिनों से कड़ाके की धूप और बारिश नहीं होने की वजह से तेजी से तांदुला नदी का जलस्तर गिरा है. जिसके बाद इस लाश को नदी के बीचों बीच देखा गया.


यह भी पढ़ें : Balod Crime news एक साथ जीने में लगी पाबंदी, तो साथ दे दी जान


कैसे हुई घटना: यह घटना कैसे हुई, यह अभी तक जांच का विषय है. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही यहां से थोड़ी दूर पर नया रास्ता बना है. जहां से लोग आना जाना करते हैं. एनीकेट में बहाव काफी तेज चल रहा था. युवक या तो नदी में बह गया या फिर उसने आत्महत्या की होगी. यह भी संभव है कि किसी ने उसे मारकर नदी में फेंक दिया हो. मौत की वजह अभी तक एक चुनौती और जांच का विषय बनी हुई है.



जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले में बालोद थाना (balod thana) की टीम युवक के मौत की वजहों की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी नवीन बोरकर के निर्देशन में बालोद थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस की जांच अभी जा रही है.



शव तक पहुंचने में हुई समस्या: युवक का शव नदी के बीचो बीच मिला है. चारों तरफ जलभराव है और काफी मात्रा में दलदल भी था. जिसके कारण परिजनों एवं पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने और लाश को निकालने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 2 दिन के कारण लाश भी क्षत विक्षत हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.