ETV Bharat / state

Voter Awareness Campaign In Balod:वनांचल क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान, उम्रदराज बुजुर्गों का हुआ सम्मान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:59 PM IST

Balod Election News
वनांचल क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान

Voter Awareness Campaign In Balod बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण किया.इस दौरान प्रशासन की टीम ने नगझर गांव में जाकर वहां के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जागरुक किया.इस दौरान अफसरों ने बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान भी किया. Chhattisgarh Assembly Election 2023

वनांचल क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान

बालोद : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है.पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो.इसके लिए हर जिले में जन जागरुक अभियान चलाए जा रहे हैं.इस कड़ी में बालोद जिला भी पीछे नहीं है. यहां पर जिला प्रशासन ने कई तरह के मतदाता जागरुकता अभियान चलाए हैं.वहीं इसी क्रम में गुरुर ब्लॉक में जिला प्रशासन की टीम मतदाता जागरुकता अभियान के तहत पहुंची. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई.

मतदाता जागरुकता अभियान : बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के नगझर गांव में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लोगों के बीच पहुंचे. यहां पर प्रशासन की टीम ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई. इस दौरान अनोखे ढंग का सुआ नृत्य भी देखने को मिला. जो पूरी तरह मतदाता जागरूकता से जुड़ा हुआ था. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नक्सली क्षेत्र के चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण भी किया. कलेक्टर ने बताया कि काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यह वनांचल क्षेत्र है अधिकारियों को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित हैं. कलेक्टर ने इस क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का दावा भी किया है.

नक्सली क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा कड़ी : वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि ये थोड़ा अलग सा क्षेत्र है. यहां पर सुरक्षा के क्षेत्र से काफी कुछ व्यवस्थाएं की जा रही है. विशेष टीम तैनात है. आपको बता दें कि यह क्षेत्र जंगलों से घिरा है. यहां तक जिला प्रशासन मतदान के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ लोगों के बीच आज पहुंची है.

बुजुर्गों के लिए व्यवस्था का वादा : अफसरों ने इस दौरान खारुन नदी के उद्गम स्थल का भी निरीक्षण किया. देवगुड़ी में पूजा अर्चना की और लोगों के साथ सुआ नृत्य में हिस्सेदारी करते हुए मतदान से जुड़े सवाल जवाब किए. अफसरों ने बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान भी किया. उम्रदराज लोगों ने इस दौरान कहा कि यदि कोई ले जाएगा तो जरूर मतदान करेंगे जिसके बाद कलेक्टर ने बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

JCCJ releases third list of candidates: जेसीसीजे प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी, 05 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
BJP Leaders Join Congress In Kawardha: कवर्धा में बीजेपी को बड़ा झटका, साहू समाज के तीन बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
Congress MLA Kismat Lal Nand Joined JCCJ: कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने जेसीसीजे का थामा दमन, टिकट न मिलने से थे नाराज


चेकपोस्ट का किया निरीक्षण : कलेक्टर और एसपी ने कंकालिन चेक पोस्ट पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों के रजिस्टर की भी जांच की. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गाड़ियों को रोककर निरीक्षण किया और टीम को अलर्ट किया.अफसरों ने बताया कि बारी बारी सभी कर्मचारी अपना स्थान सुनिश्चित करें और चेकपोस्ट को खाली ना छोड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.