ETV Bharat / state

Ramanujganj Community Health Center: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी से मरीजों का इलाज प्रभावित, भाजयुमो ने बनाया मुद्दा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2023, 8:26 PM IST

BJYM submitted memorandum to the sub-divisional officer
भाजयुमों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Ramanujganj Community Health Center: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजयुमो ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बलरामपुर: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस अस्पताल में 100 बिस्तर हैं. लेकिन यहां मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की कमी हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसका आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

जानिए पूरा मामला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हर दिन भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टर है. निश्चित समय तक जितना हो पाता है डॉक्टर उन्हें देखते हैं बाकियों को वापस लौटना पड़ता है. भाजयुमो ने शनिवार को इसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से बघेल सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं. भाजयुमो ने कहा है कि रामानुजगंज विधानसभा में कई घोषणाएं की गई है, जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है.

रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा. -अश्विनी गुप्ता, जिला महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा

Balrampur News: रामचंद्रपुर के बगरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला, 23 गांवों के मिलेगी मेडिकल सुविधा
Doctors Strike In Balrampur: डॉक्टरों के हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, रामानुजगंज में मरीजों को हो रही दिक्कतें
Lack Of Basic Facilities In Balrampur: बलरामपुर में एंबुलेंस न मिलने पर घायल को खाट पर लिटाकर चल पड़े ग्रामीण

मरीजों को बेहतर सुविधा देने की मांग: भाजयुमो ने ये भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर 15 जून 2022 को एक आदेश पारित किया गया था. आदेश के मुताबिक रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई विभागों में कुल 94 पदों पर पदस्थापना की बात कहीं गई थी. लेकिन अब तक 100 बिस्तर अस्पताल को संचालित करने के लिए स्वीकृत पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है. ना ही 100 बिस्तर अस्पताल का संचालन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.