ETV Bharat / state

सरगुजा में शोले की कहानी, जानिए पेड़ पर चढ़े युवक को उतारने में क्यों छूटे प्रसासन के पीसीने ?

author img

By

Published : May 18, 2022, 11:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में एक युवक शराब और मुर्गा की चाह में पेड़ पर चढ़ (young man climbed tree for liquor and cock in Surguja ) गया. काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में है.

young man climbing tree
पेड़ पर चढ़ा युवक

सरगुजा: सरगुजा में बुधवार की सुबह पेड़ पर चढ़ा युवक पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया. युवक पेड़ पर चढ़ने के बाद उतरने के लिए शराब की मांग कर रहा (young man climbed a tree for alcohol in Surguja ) था. युवक के पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की युवक को समझाइश दी. जिसके बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

पुलिस कर रही काउंसलिंग: इस दौरान युवक एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाता रहा. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिर भी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. फिलहाल युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अनहोनी की आशंका से युवक से पूछताछ की जा रही है.

शराब की चाह में पेड़ पर चढ़ा युवक

शराब और मुर्गे की मांग: बुधवार की सुबह 5 बजे कंपनी बाजार के पास बने शासकीय आवास इलाके में मौजूद जामुन के पेड़ पर एक युवक चढ़ा. सुबह-सुबह पेड़ पर चढ़े युवक को देख जब लोगों ने उसे उतरने को कहा तो उसने नीचे आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक ने शराब और मुर्गा की मांग की.

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: युवक एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर चढ़ रहा था. ऐसे में किसी अनहोनी की शंका पर लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची . एसडीआरएफ ने पहुंचते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया था. लेकिन युवक की हरकतों की वजह से उसे नीचे उतरने में अधिक समय लग गया.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में मौसमी बीमारी का कहर, अंबिकापुर में मरीजों की संख्या 800 के पार

घंटो की मशक्कत के बाद उतारा गया युवक: घंटों मशक्कत कर युवक को समझाइस दी गई. लेकिन युवक शराब मिले बिना उतरने को तैयार नहीं था. ऐसे में चार घंटे से अधिक समय तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मशक्क्त करनी पड़ी. लगभग 11 बजे युवक को किसी तरह नीचे उतारा जा सका. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.