ETV Bharat / state

Road Problem In Sitapur: चुनाव से पहले नींद से जागे मंत्री अमरजीत भगत, अब सीतापुर की सड़कों और लोगों की हुई फिक्र, NHAI के अधिकारियों को लगाई फटकार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 9:35 PM IST

Minister Amarjeet Bhagat Action On Road Problem
मंत्री अमरजीत भगत

Road Problem In Sitapur चुनाव आते ही हर मंत्री और नेता जी एक्शन में आ जाते हैं. हो भी क्यों नहीं. क्योंकि अगले पांच साल का जो सवाल होता है. ऐसे में सीतापुर से विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी अब हरकत में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को नेशनल हाईवे 43 की मरम्मत के लिए NHAI के अधिकारियों को फटकार लगाई है. Minister Amarjeet Bhagat Action On Road Problem

एक्शन में मंत्री अमरजीत भगत

सीतापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा बहुत जल्द ही हो सकती है. इससे पहले सभी जनप्रतिनिधि एक्टिव नजर आने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम खाद्य मंत्री अमरीजत भगत का नाम भी सामने आ रहा है. उन्होंने रविवार को सीतापुर में जन चौपाल लगाई और सड़क के मुद्दे पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को फटकार लगाई है.

आचार सहिंता से पहले एक्शन में मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjeet Bhagat Action): सीतारपुर से विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आचार संहिता से पहले एक्शन में दिख रहे हैं. रविवार को अमरजीत भगत सीतापुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने आम जनता की समस्या को सुलझाने के लिए जन चौपाल लगाई. जिसमें लोगों ने सड़क खासतौर पर नेशनल हाईवे की बदहाली को लेकर शिकायत की. फिर क्या था फौरी तर पर मंत्री जी ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तुरंत फोन लगा दिया और उन्हें फटकार लगानी शुरू की. मंत्री जी ने तत्काल सड़क की मरम्मत करने का निर्देश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (NHAI) के अधिकारियों को दिया.

सीतापुर में सड़कों का बुरा हाल: सीतापुर से पत्थलगांव जाने वाली सड़क का बहुत बुरा हाल है. इस सड़क पर सिर्फ सीतापुर में केवल 43 गड्ढे हैं. बरसात के बाद से सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढों की संख्या बढ़ गई है. जिसकी वजह से कई हादसे और दुर्घटनाएं हुईं हैं. बरसात के बाद जब धूप होती है तो लोगों को धूल का सामना भी करना पड़ता है. यही वजह है कि इलाके के लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.

Amarjeet Bhagat Danced With Dholak : अलग रंग में दिखे कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, ढोलक लेकर किया करमा नृत्य
Amarjeet Bhagat Attacks On BJP: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं की लगाई क्लास, भीड़ न होने की वजह से शाह का दौरा रद्द : अमरजीत भगत
Ambikapur News: सीतापुर की सियासत का चढ़ा पारा, कांग्रेस का मजबूत गढ़, बीजेपी कितनी तैयार?

मंत्री जी ने तत्काल सड़कों की मरम्मत का दिया निर्देश (Amarjeet Bhagat Instructions to NHAI): सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर मंत्री जी से लोगों ने शिकायत की. जिसके बाद मंत्री जी हरकत में आए. एनएचएआई के अधिकारियों को उन्होंने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. अब देखना होगा कि इस सड़क पर मरम्मत कार्य कब तक पूरा हो पाता है.

Last Updated :Oct 8, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.