ETV Bharat / state

एड्स दिवस : HIV पीड़ितों को आम लोगों से मिलवाने की पहल, 'घबराएं नहीं बताएं'

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

itiative to make HIV victims aware
विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस पर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को HIV एड्स की बीमारी से जागरूक कराने के लिए अपील कर रही है.

सरगुजा: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग लोगों को HIV से जागरूक करने के लिए पहल कर रहा है. जिले के ऐसे मरीजों को आम लोगों के बीच ले जाने की योजना बनाई गई है. ताकि लोगों को यह बताया जा सके की एड्स छूने से नहीं फैलता.

HIV एड्स की बीमारी से जागरूक कराने के लिए अपील

इस कार्यक्रम में विभाग ने जागरूकता फैलाने की अपील की है. जिसमें लोगों को संदेश दिए गए है कि वे एड्स से घबराएं नही, डॉक्टर को बताएं क्योकि इस बीमारी से सुरक्षित रहने का यही एक उपाय है. डॉक्टर की सलाह के बाद HIV पीड़ित मरीज खुद के साथ अपने लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है. जिले में एड्स के चिन्हांकित आंकड़ों की बात करें तो साल 2003 से अब तक जिले में 305 एड्स के मरीज पाए गए हैं, जिसमें 26 मरीज इस साल में ही पहचान किए गए हैं.

पढ़ें- SPECIAL: प्रशासन की कार्रवाई से नहीं बिक रहा है धान, घर कैसे चलाएं किसान

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया कि 'एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनकी टीम स्कूलों में, जिल में, ट्रक ड्राइवर की बस्ती में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम तो करती है, इस दौरान और जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वो एड्स के मरीजों को आम लोगों से मिलवाने वाले हैं. जिससे दोनों ही पक्षों को इस बीमारी के संक्रमण ही सही जानकारी दी जा सके.

Intro:सरगुज़ा : जागरूकता ही बचाव है, एड्स लाइलाज बीमारी है इससे घबराएं नही, चिकित्सक को बताएं विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी पीड़ित लोगों से यही अपील है की वो अपनी बीमारी छीपायें नही बल्कि चिकित्सक को बताएं क्योंकी इस बीमारी से सुरक्षित रहने का यही एक उपाय है, चिकित्सक की सलाह के बाद एचआईवी पीड़ित मरीज खुद के साथ अपने लोगो को भी सुरक्षित रख सकता है, और विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरगुज़ा में स्वास्थ्य विभाग इसी क्रम में पहल भी करने जा रहा है, जिले के ऐसे मरीजों को आम लोगो ने बीच ले जाने की योजना बनाई गई है, ताकि लोगो को यह बताया जा सके की एड्स छूने से नही फैलता।

जिले में एड्स के चिन्हांकित आंकड़ो की बात करें तो वर्ष 2003 से अब तक जिले 305 एड्स पीड़ित दर्ज किए गए हैं, जिनमे 26 मरीज इस वर्ष में ही पहचान किये गए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया की एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनकी टीम स्कूलों में, जेल में, ट्रक ड्राइवर की बस्ती में पहुंचकर लोगो को जागरूक करने का काम तो करती ही है, लेकिन इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो के साथ वो एड्स के मरीजों को आम लोगो से मिलवाने वाले हैं, जिससे दोनों ही पक्षो को इस बीमारी के संक्रमण की सही जानकारी दी जा सके।


Body:बाईट01_पी एस सिसोदिया ( मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुज़ा)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated :Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.