ETV Bharat / city

हेलीकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए DGCA टीम पहुंची रायपुर

author img

By

Published : May 13, 2022, 12:15 PM IST

Updated : May 13, 2022, 1:52 PM IST

raipur helicopter crash case
रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश मामला

रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (raipur helicopter crash case) में मृत कैप्टन गोपाल पंडा और एपी श्रीवास्तव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

रायपुर : गुरुवार देर रात हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलटों की मौत हो गई (raipur helicopter crash case) है. इस दुर्घटना में मृत कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल पंडा का पोस्टमार्टम रायपुर के मेकाहारा में किया जा रहा है. कैप्टन एपी श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले हैं. हादसे की जानकारी जैसे ही उनके परिवार को मिली, सभी सुबह रायपुर पहुंच गए. कैप्टन एपी श्रीवास्तव (Capt AP Srivastava) की पत्नी डॉ. मनु श्रीवास्तव, कैप्टन के भांजे और दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री मंजू शास्त्री सुबह रायपुर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद एपी. श्रीवास्तव के शव को दिल्ली ले जाया जाएगा. वहीं गोपाल पंडा (Captain Gopal Panda) रायपुर के ही रहने वाले हैं. इस वजह से उनका अंतिम संस्कार रायपुर में ही किया जाएगा. हेलीकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए DGCA टीम में डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन और डायरेक्टर इंटेलिजेंस समेत 10 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची है.

कैप्टन एपी श्रीवास्तव का परिवार रायपुर पहुंचा

कैसे हुआ हादसा : गुरुवार देर रात प्रशिक्षण के दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport of Raipur) में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. रात 9 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया. जमीन पर टकराते ही हेलीकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया. इस हेलीकॉप्टर में उस वक्त कैप्टन गोपाल पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव सवार थे. दुर्घटना के बाद दोनों काफी समय तक फंसे रहे. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Post-mortem of both pilots in Mekahara
मेकाहारा में दोनों पायलटों का पोस्टमार्टम

हेलीकॉप्टर में हुई तकनीकी खराबी : शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट ट्रेनिंग के लिए हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे. तभी हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं निकलने लगा. आग लगने की संभावना को देखते हुए पायलट और को-पायलट ने हेलीकॉप्टर को जल्दी से नीचे उतारना ही मुनासिब समझा. लेकिन हेलीकॉप्टर को संभालना मुश्किल हो रहा था. इसलिए वो तेजी से नीचे आया और लैंडिंग से पहले ही जमीन से टकराकर क्रैश हो गया.


एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी जानकारी : जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरने की खबर मिली, तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. रायपुर एसएसपी से लेकर एडिशनल एसपी शहर और एडिशनल एसपी ग्रामीण सभी अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों पायलटों को तत्काल रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भेजा गया. हादसा इतना गंभीर था कि दोनों पायलट के शरीर पर कई चोटें आई थीं. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने दोनों पायलटों को मृत घोषित कर दिया गया.


विवादों में रहा है हेलीकॉप्टर : जिस हेलीकॉप्टर की क्रैश की खबर आज पूरे छ्त्तीसगढ़ में छाई है. वो पहले से ही विवादों में रहा है. तत्कालीन रमन सरकार ने जब इस हेलीकॉप्टर को खरीदा था. तो कांग्रेस ने इसके रेट पर सवाल उठाया था. वहीं हेलीकॉप्टर कई बार वीआईपी दौरों में धोखा दे चुका है. वीआईपी दौरे में कभी हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हुआ तो कभी ऑटो पायलट मोड फेल. पिछले साल सरगुजा में स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के समय लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का कांच टूटा था. जिसके बाद से ही इसे वीआईपी दौरों में कम इस्तेमाल किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें -रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत

सीएम बघेल ने हादसे पर जताया दुख: इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर दु:ख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ''अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.''

Last Updated :May 13, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.