ETV Bharat / city

बिलासपुर में भाजपा नेता के साथ ऑनलाइन ठगी

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:23 PM IST

Bilaspur BJP Working Committee rakesh tiwari
बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर में भाजपा नेता के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. 70 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई. डीजल भरवाने के नाम पर शातिर ठग ने बड़ी ही चालाकी से ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिलासपुर: बिलासपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश तिवारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित भाजपा नेता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की है. डीजल भरवाने के नाम पर तिवारी के साथ 70 हजार रुपये की ठगी हुई है. सिविल लाइन पुलिस ने भाजपा नेता राकेश तिवारी की शिकायत दर्ज कर ली है. मामला साइबर सेल को भेज दिया है. Online fraud with BJP leader in Bilaspur

ये है पूरा मामला: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा जरहाभाटा में रहने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश तिवारी पेट्रोल पंप चलाते हैं. उनके साथ डीजल के नाम पर 72913 रुपए की धोखाधड़ी हुई है. बुधवार रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. उसने तिवारी से कहा कि वह अपनी गाड़ी भेज रहा है. उसमें डीजल डलवा देना. फोन करने वाले ने इसके लिए राकेश तिवारी के खाते में 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. बाद में अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है उसे डीजल नहीं डलवाना है. साथ ही ये भी कहा कि 30 हजार रुपये जो ऑनलाइन भेजा है. उसे वापस ट्रांसफर कर दीजिए.

मनेंद्रगढ़ में अंतरराज्यीय साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश 96 वारदातों का खुलासा



यहां से शुरू हुआ ठगी का खेल: डीजल डलवाने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठग ने कहा गाड़ी नहीं आ पा रही है. इसलिए दिए पैसे ट्रांसफर कर दो. ठग ने यहां से अपना खेल शुरू किया. ठग ने राकेश तिवारी को जो पैसा भेज था वह राकेश के गूगल पे पर दिख रहा था. कुछ देर बाद राकेश तिवारी के खाते में और 40 हजार रुपये दिखने लगा. तब फोन करने वाले ने कहा कि 40 हजार रुपये उसके नौकर ने धोखे से खाते में डाल दिए हैं. उसे भी वापस कर दीजिए. इस तरह ठग ने कुल 70 हजार रुपये लिखा मैसेज राकेश तिवारी को गूगल पे पर भेजा।. पेट्रोल पंप संचालक राकेश तिवारी को लगा कि उनके खाते में पहले 30 हजार रुपए जो वापस करना है, और 40 हजार रुपए धोखे से आ गया है.इस तरह कुल 70 हजार रुपये वापस करना है. राकेश ने पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. कुछ देर बाद पता चला कि उनके साथ 70 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.