ETV Bharat / city

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: छत्तीसगढ़ में 300 वोट पड़े, मतदान के दौरान दिखा उत्साह, मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी'

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:20 PM IST

Congress Presidential Elections
छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

congress president election देशभर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया हुई. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मतदान केंद्र बनाया गया. छत्तीसगढ़ में कुल 300 वोट पड़े. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली.

रायपुर: कांग्रेस में आज नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यालयों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. छतीसगढ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 307 पीसीसी डेलिगेट्स ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान (chhattisgarh congress leaders voted) किया. सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया. उसके बाद एक एक कर मंत्री विधायक सहित अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मतदान किया. congress president election

छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान कांग्रसियों में दिखा उत्साह

मतदान के लिए कांग्रेसी दिखे उत्साहित: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आए. मतदान के लिए सुबह से ही लोग कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे. लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि काफी लंबे समय बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. वहीं 2 उम्मीदवारों में से किसका पलड़ा भारी है, इस सवाल के जवाब में मतदाताओं ने कहा कि ''खड़गे का पल्ला भारी लग रहा है लेकिन कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसका पता 19 अक्टूबर को चलेगा.'' Congress President Polls 2022

CM Bhupesh Baghel casts his vote
सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पड़े कुल 300 वोट: एआईसीसी अध्यक्ष चुनाव हेतु मतदान पूरा हो गया है. छत्तीसगढ़ में कुल 311 मतदाता और 1 पीआरओ दलवई हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 300 मतदान हुआ है, जिनमें 299 राज्य के डेलीगेट को वोट और 1 पीआरओ दलवई के वोट शामिल है. छत्तीसगढ़ के 6 लोगों ने अन्य राज्यों में भी मतदान किया है. जिसमें 2 हिमांचल, 2 एपीआरओ प्रभार राज्य, 1 भारत जोड़ो यात्री और 1 केटीएस तुलसी के वोट शामिल है. इसके साथ ही मतदान के दौरान 5 डेलीगेट अनुपस्थित थे. वहीं 1 डेलीगेट की मृत्यु हो गयी.

यह भी पढ़ें: LIVE : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी, बेल्लारी में राहुल ने डाला वोट

19 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में होगी मतगणना: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दो उम्मीदवार हैं. देशभर के 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (राज्य प्रतिनिधि) हैं. मतदान के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. 19 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद हो रहा है. करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर ले जाने का फैसला किया गया है. Congress Presidential Elections

Congressmen showed enthusiasm during voting in Chhattisgarh
मतदान के दौरान कांग्रसियों में दिखे उत्साहित

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव केवल ढकोसला: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के ने कहा कि "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. क्या यह वास्तव में चुनाव हो रहा है? सारी दुनिया जानती है कि यह ढकोसला है. कैसे कांग्रेस पार्टी एक परिवार के द्वारा चलाई जा रही है. जिस प्रत्याशी को गांधी परिवार ने समर्थन दिया है, उसे पूरी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिलता दिख रहा है. लेकिन जो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हैं, वह अपनों में बेगानों की तरह दिख रहे हैं. यह ढकोसला और नौटंकी क्यों? इस चुनाव का परिणाम सभी जानते हैं. जिस प्रत्याशी को गांधी परिवार का समर्थन है, उसकी जीत सुनिश्चित है. कांग्रेस के लिए चुनाव पहले भी एक दिखावा था और आज भी एक दिखावा है. परिवारवाद में डूबी कांग्रेस पार्टी के लिए लोकतंत्र हमेशा एक स्वप्न बना रहेगा.

Last Updated :Oct 17, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.