ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव : मतदान संपन्न

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 4:12 PM IST

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. कुल 9300 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 67 बूथ थे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में यह छठी बार चुनावी मुकाबला है.

खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला
खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) में आज नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यालयों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. सोमवार को सांसद पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने सबसे पहले दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में वोट डाला. वहीं, सुबह 11 बजे सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने एआईसीसी मुख्यालय में वोटिंग की. सोनिया ने कहा, "मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रही थी. आज वह एतिहासिक दिन आ गया." इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने AICC कार्यालय में अपना वोट डाला. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना वोट डाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा के बीच अपना वोट डाल दिया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में मतदान किया. उन्होंने कहा, "हमारी मांग थी इसको लेकर और उन्होंने यह बात मानी. यह आंतरिक लोकतंत्र है और चुनाव हो रहा है. जो भी कांग्रेस का अध्यक्ष रहा है, उसने पार्टी को मजबूत किया है."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे दोनों ही पार्टी को मजबूत करने एवं एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. खड़गे ने इससे पहले दिन में तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर से बात भी की. उन्होंने ट्वीट किया, "शशि थरूर को मेरी शुभकामनाएं. उनसे आज दिन में बात की, हम दोनों भावी पीढ़ियों के लिए एक सशक्त एवं बेहतर राष्ट्र बनाने तथा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं." कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य 80 वर्षीय खरगे ने आज यहां कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए अपना वोट डाला.

  • #WATCH | Congress interim president Sonia Gandhi & party leader Priyanka Gandhi Vadra cast their vote to elect the new party president, at the AICC office in Delhi pic.twitter.com/aErRUpRVv0

    — ANI (@ANI) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रायपुर में मतदान किया. उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम के पझावंगडी गणपति मंदिर में आज सुबह पूजा की. उससे पहले उन्होंने कहा, "मुझे विश्वाश है. कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है. हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, क्योंकि पार्टी के नेता और दूसरे उम्मीदवार की तरफ अधिक हैं." उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि कांग्रेस में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. आज मैंने श्री खड़गे से बात की और कहा कि जो कुछ भी हुआ है, हम सहयोगी और दोस्त बने रहेंगे."

  • Congress presidential elections | Congress MPs P Chidambaram, Jairam Ramesh and other party leaders cast their votes at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/IUMhCjKdst

    — ANI (@ANI) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "कर्नाटक के बल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्र सुबह 10 बजे खुलेगा." वोटिंग से पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी है. 137 साल के इतिहास में ये छठीं बार है जहां चुनाव हो रहा है. हमारी भारतीय राजनीति और कांग्रेस पार्टी के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बेल्लारी में वोट डालेंगे. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुबह करीब 11 बजे वोट डालने की उम्मीद है.

  • Today is a historic day, the election for Congress president is taking place today after 22 years. This election gives the message of internal harmony in the party. My relation with Gandhi family will be same even after 19 Oct (day of counting of votes): Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/CRxpYAz5nX

    — ANI (@ANI) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आज 22 साल बाद हो रहा है. यह चुनाव पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश देता है. गांधी परिवार से मेरे संबंध 19 अक्टूबर (मतगणना के दिन) के बाद भी वही रहेंगे, जो पहले थे." उन्होंने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे भारी बहुमत से जीतेंगे और अनुभवी व्यक्ति हैं. उनको काफी अनुभव रहा है... जो लोग पार्टी छोड़कर गए वह अवसरवादी लोग हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को कम उम्र में मौका मिला है केंद्रीय मंत्री बनने का. जो मौका बाद में मिलता वह पहले मिल गया."

राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा, "देश के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक उदाहरण स्थापित किया है कि एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव होता है. मैं समझता हूं कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा उसको कांग्रेस के सदस्य पूरा समर्थन देंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) और सांसद शशि थरूर (shashi tharoor) के बीच सीधा मुकाबला है. मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य CWC सदस्यों एवं वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 75 कांग्रेस प्रतिनिधि दिल्ली के AICC मुख्यालय में अपना वोट डालेंगे. दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में 280 प्रतिनिधि वोट डालेंगे.

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर

कर्नाटक के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए रखे गए बैठक कक्ष कंटेनर को मतदान केंद्र में तब्दील कर दिया गया है.

कर्नाटक के बेल्लारी में बने भारत जोड़ो यात्रा कैंप में मतदान करेंगे राहुल गांधी.
कर्नाटक के बेल्लारी में बने भारत जोड़ो यात्रा कैंप में मतदान करेंगे राहुल गांधी.

200 वोटर पर एक बूथ केंद्र : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 9300 से अधिक पीसीसी प्रतिनिधि (प्रतिनिधि) मतदान करेंगे. वोटिंग प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट के जरिए होगी. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के मुताबिक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अलग-अलग राज्य में 36 मतदान केंद्र और 67 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक 200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. सबसे ज्यादा मतदान बूथ उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं.

दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में चुनाव की तैयारी
दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में चुनाव की तैयारी

9300 वोटर, 36 मतदान केंद्र : देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे. एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला होने जा रहा है. AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, संयुक्त सचिव अपने गृह राज्य या एआईसीसी मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी. जबकि राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे.

दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में चुनाव की तैयारी
दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में चुनाव की तैयारी

बता दें, 24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है. कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को मतदान करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.

Last Updated : Oct 17, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.